भारत से किसी और देश में किसी काम से जाना हो या फिर ट्रिप प्लान करनी हो तो वहां के आधिकारिक नियमों के मुताबिक वीजा बनवाना होता है, वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय होते हुए भी भारत में ही कई ऐसी जगहें हैं जहां पर जाने के लिए आपको इनर लाइन परमिशन (सरकार द्वारा जारी किए जाने वाला एक तरह का आधिकारिक यात्रा दस्तावेज) की जरूरत होती है.
इन राज्यों में पहुंचने के बाद आपको वहां के प्रशासन (पर्यटन कार्यालय या डीसी ऑफिस) से लिखित इजाजत लेनी पड़ती है. वहीं ऑनलाइन भी परमिट जारी करवाया जा सकता है.
भारत में कई ऐसे राज्य हैं, जिनमें सुरक्षा की दृष्टि से विदेशियों के अलावा भारत के लोगों को ही यहां एंट्री करने के लिए परमिट की जरूरत होती है. इनमें से कुछ राज्य अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़े हुए हैं तो वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जिनकी सांस्कृतिक विरासत आदि को संरक्षित करने के लिए इस तरह के कदम उठाए जाते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि वो कौन से राज्य हैं.
अरुणाचल प्रदेश
भारत का उत्तर-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां की ट्रिप प्लान करनी है तो जान लें कि आपको इनर लाइन परमिट की जरूरत होगी. यहां के पहाड़ और खूबसूरत हरी-भरी घाटियां, झील, गोम्पा बौद्ध मंदिर आदि जगहें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. इसके अलावा भी यहां पर घूमने के लिए काफी कुछ है. यहां पर आपको पक्षियों की सैकड़ों अलग-अलग प्रजातियां देखने को मिलेंगी. इसके अलावा यहां पर तीन बाघ अभयारण्य हैं जहां आप जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं.
नागालैंड
भारत का राज्य नागालैंड भी उन्हीं जगहों में से है, जहां जाने के लिए विदेशियों ही नहीं बल्कि भारतीयों को भी परमिशन की जरूरत होती है. यहां पर कई जनजातियां रहती हैं और इसलिए समृद्ध भाषाई परंपरा भी देखने को मिलती है. यहां पर पक्षियों की कई प्रजातियां होने के साथ ही भौगोलिक दृष्टि से भी यह जगह महत्वपूर्ण है.
मिजोरम
नीले पहाड़ों की भूमि के नाम से मशहूर मिजोरम भी भारत की बेहद खूबसूरत जगह है, जहां की ट्रिप प्लान करना बढ़िया अनुभव रहेगा. बस आपको जरूरत होगी एक परमिट की. यहां की नेचुरल ब्यूटी के अलावा संस्कृति भी काफी लुभाती है.
लद्दाख
भारतीय राज्य लद्दाख के पर्वतीय दर्रे, नदियां, झीलें, गहरी घाटियां और बौद्ध मठ देसी के साथ ही विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करते हैं. यहां पर बने लकड़ी के ढलानदार घर भी काफी खूबसूरत होते हैं. फिलहाल जहां पर जाना है तो आपको परमिशन लेने की जरूरत होगी.
सिक्किम
भारत को पूर्वोत्तर में स्थित सिक्किम राज्य भले ही भारत के सबसे छोटे राज्यों में शामिल है, लेकिन कई दृष्टि से महत्वपूर्ण है, इसलिए यहां जाने के लिए आपको परमिट की जरूरत पड़ती है. यहां पर दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा है. इसक अलावा आप गंगटोक जा सकते हैं, जहां पर शांति भरा वक्त बिताने के साथ ही शॉपिंग करना काफी पसंद आएगा. इसके अलावा आप सिक्कि में ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी कर सकते हैं.
लक्षद्वीप
भारत का केंद्र शासित राज्य लक्षद्वीप जाने के लिए भी परमिशन की जरूरत होती है. नीले समुद्र, सफेद रेत के बीच और हरियाली भरी नेचुरल ब्यूटी तो लोगों को लुभाती ही है, इसके अलावा यहां का अनोखे स्वाद फेमस है. लक्षद्वीप में आप वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….