Site icon unique 24 news

Summer स्पेशल स्नैक्स, पीजी या हॉस्टल में रहने वालो के लिए पौष्टिक सुविधा

वेब-डेस्क :- पढ़ाई या नौकरी के लिए बच्चे या युवा अपने घर से दूर हाॅस्टल, पीजी या किराए का कमरा लेकर रहते हैं, जहां उनके लिए सबसे अधिक समस्या खाने की रहती है। रोजाना बाजार का खाना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होने के साथ ही खर्चीला भी होता है। ऐसे में लोग कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही आसानी से तैयार हो जाए।

किचन या गैस की सुविधा न होने और चूल्हे पर खाना पकाना न आता हो तो भी कुछ ऐसे स्नैक्स बना सकते हैं जो गर्मियों के लिहाज से हल्के और पौष्टिक होते हैं। इन्हें बनाने में ना तो ज्यादा समय लगता है और ना ही ज्यादा सामान चाहिए होता है। बिना गैस या रसोई घर से जुड़े उपकरणों के ये आसान स्नैक्स आपकी भूख भी शांत कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान स्नैक्स जो बिना गैस या कूल्हे के भी बन सकते हैं।

वेज सैंडविच

यह झटपट तैयार होने वाला नाश्ता है जो खाने में लजीज भी लगता है। इसे बनाने के लिए ब्रेड की स्लाइस पर बटर या मेयोनीज लगाएं। फिर उस पर छोटे टुकड़ों में कटे खीरा, टमाटर, प्याज और पनीर रखें। नमक, काली मिर्च और चाट मसाला छिड़क कर दोनों ब्रेड आपस में दबा दें। आप चाहें तो कटे हुए खीरे, टमाटर, प्याज और पनीर को दो चम्मच दही में मिक्स करके उसे ब्रेड स्लाइस पर रख सकते हैं। इसका स्वाद भी मजेदार लगता है और गर्मियों में राहत देने वाला होता है। यह फाइबर और प्रोटीन से भरपूर नाश्ता हो सकता है।

दही-चिवड़ा स्नैक

चिवड़ा या पोहा को साफ पानी से धुलकर हथेली की मदद से निचोड़ लें। अब चिवड़ा को ठंडे दही में मिलाएं। ऊपर से भुनी मूंगफली, हरी मिर्च या धनिया डालें। थोड़ा नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला आदि स्वादानुसार मिलाकर ठंडा ठंडा चिवड़ा स्नैक्स खाएं। इसके सेवन से पेट हल्का रहता है और शरीर को ठंडक मिलती है।

यह भी पढ़े …

https://unique24cg.com/some-home-remedies-can-get-rid-of-sink-bad-smell/

फ्रूट चाट

यह स्नैक्स एनर्जी से भरपूर और गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने वाला है। इसे बनाना बहुत सरल है। फ्रूट चाट बनाने के लिए सेब, केला, पपीता, तरबूज, अनार आदि अपने मनपसंद सभी फलों को काट लें। कटे हुए फलों पर नींबू का रस और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिला लें। एक बाउल फ्रूट चाट आपकी भूख भी कम करेगा और शरीर को ताजगी देगा।

मखाने का भुना हुआ स्नैक

मार्केट से रोस्टेड मखाने ले आएं और उस पर थोड़ा नमक, चाट मसाला या पुदीना पाउडर छिड़कें। यह लो कैलोरी और प्रोटीन रिच स्नैक्स है, जो हल्का भी होता है और सेहतमंद भी।

मूंग दाल चाट

अगर आपके पास हरी मूंग दाल है तो उसे रात भर भीगने के लिए रख दें। सुबह नाश्ते में भीगी मूंग दाल में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नींबू का रस और हरा धनिया बारीक काटकर मिलाएं। स्वादानुसार नमक डालकर मूंग दाल चाट का स्वाद लें। यह हेल्दी प्रोटीन स्नैक्स है जिसके सेवन से लंबे समय तक पेट भरा हुआ रहता है। साथ ही गर्मियों में शरीर को ठंडा भी रखता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version