Site icon unique 24 news

सुप्रीम कोर्ट का आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के आदेश को किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट का आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के आदेश को किया खारिज

देश की सर्वोच्च अदालत ने आधार को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय दिया. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया, जो आधार कार्ड को सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए आयु निर्धारित करने के लिए स्वीकार करते थे. अदालत ने कहा कि आधार को उम्र के लिए प्रयाप्त दस्तावेज नहीं माना जा सकता है.

न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने निर्णय दिया कि किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 94 के तहत मृतक की आयु स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र में उल्लिखित जन्म तिथि से निर्धारित होना चाहिए.

यह भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को राष्ट्रपति मुर्मु देंगी दिवाली गिफ्ट, बैंक खातों में ऑनलाईन ट्रांसफर करेंगी महतारी वंदन योजना की 9वीं किस्त

पीठ ने कहा कि हमें लगता है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने, अपने परिपत्र संख्या 8/2023 के माध्यम से, 20 दिसंबर, 2018 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भेजे गए एक कार्यालय ज्ञापन में कहा है कि आधार कार्ड जन्म तिथि का प्रमाण नहीं देता है, हालांकि इसका उपयोग पहचान स्थापित करने के लिए किया जा सकता है.

हाईकोर्ट ने क्या दिया था फैसला

रोहतक को MACT ने 19.35 लाख रुपये का मुआवजा दिया था, जिसे हाईकोर्ट ने 9.22 लाख रुपये कर दिया क्योंकि पाया गया कि एमएसीटी ने मृतक की आयु को गलत तरीके से गणित किया था. हाईकोर्ट ने मृतक की आयु को 47 वर्ष बताया था.

MACT का फैसला बरकरार

शीर्ष अदालत ने 2015 में हुई सड़क दुर्घटना में मरने वाले एक व्यक्ति के परिजनों द्वारा दायर अपील पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उम्र निर्धारित करने के मुद्दे पर उसने अपने समक्ष दावेदार-अपीलकर्ताओं की दलील को स्वीकार कर लिया और मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) के निर्णय को भी बरकरार रखा.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version