Site icon unique 24 news

तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब स्वतंत्र SIT के 5 अधिकारी करेंगे मामले की जांच

तिरुपति लड्डू विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब स्वतंत्र SIT के 5 अधिकारी करेंगे मामले की जांच

नई दिल्ली: तिरुपति बालाजी मंदिर मिलने वाले प्रसाद के लड्डूओं में कथित तौर पर पशु की चरबी मिलाने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले को लेकर आज सु​प्रीम कोर्ट ने नई SIT (विशेष जांच टीम) बनाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले की जांच राज्य सरकार की SIT नहीं करेगी। इसके लिए नई एसाआईटी का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें…सेंट्रल बैंक में 7वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी,फटाफट कर लें आवेदन

अब इस मामले में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई को अहम जिम्‍मेदारी दी गई है। देश की सवोच्‍च अदालत ने इस मामले में एक इंडिपेंडेंट एसआईटी का गठन किया है। इस जांच की निगरानी सीबीआई डायरेक्टर को करेंगे।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा “हम अदालत को राजनीतिक लड़ाई के प्लेटफार्म में तब्दील होने की इजाजत नहीं दे सकते।” पहले इस मामले की जांच आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारी कर रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तिरुपति बालाजी प्रसाद बनाने में प्रयोग होने वाले घी में मिलावट के आरोपों की जांच राज्य सरकार की SIT नहीं करेगी और नई SIT के गठन को लेकर निर्देश दिए। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने यह फैसला सुनाया।

आंद्र सरकार की SIT जांच अब बंद

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने स्वतंत्र एसआईटी का गठन किया है क्योंकि तिरुपति प्रसाद से दुनिया भर के करोड़ों भक्तों की भावनाएं जुड़ी हैं। इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राज्य-एसआईटी में कुछ भी गलत नहीं है और इसकी निगरानी केंद्र के किसी अधिकारी द्वारा की जा सकती है। हमने लड्डुओं में कथित मिलावट के आरोपों और जवाबों के गुण-दोष पर गौर नहीं किया है। हम सुप्रीम कोर्ट को राजनीतिक ड्रामा के लिए इस्तेमाल नहीं होने देंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version