
आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) है. इस बार का सूर्य ग्रहण भारत में भी दिखेगा. एहतियात के तौर पर सूर्य ग्रहण के समय सूर्य को खाली आंखों से देखने के लिए मना किया जाता है. कहा जाता है खाली आंखों से सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए. इसका बुरा असर आपकी आंखों पर पड़ सकता है.
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/whatsapp-down-whatsapp-services-disrupted-messaging-suspended/
सूर्य ग्रहण को सुरक्षित तकनीक या तो एल्युमिनेटेड मायलर, ब्लैक पॉलिमर, शेड नंबर 14 के वेल्डिंग ग्लास या टेलिस्कोप द्वारा सफेद बोर्ड पर सूर्य की इमेज को प्रोजेक्ट करके उचित फिल्टर का उपयोग कर देख सकते हैं. सूर्य ग्रहण तीन तरह के होते हैं. इनमें से वलयाकार सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. इससे निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणें आंखों को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं. चलिए, जानते हैं कि ग्रहण के समय सूर्य को क्यों नहीं देखना चाहिए और देखने समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.
खाली आंखों से नहीं देखना चाहिए सूर्य ग्रहण
वैज्ञानिकों और धर्मशास्त्र के जानकारों के अनुसार जब ग्रहण लगता है चाहे वह सूर्य ग्रहण हो या चंद्र ग्रहण, उस दौरान कुछ बातों का ख्याल रखकर सेहत पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से खुद को बचाया जा सकता है. दरअसल सूर्य की तीखी रोशनी हमारी आंखें बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं. ग्रहण के दौरान जब सूर्य को चंद्रमा ढक लेता है, यह प्रकिया कुछ मिनट, कुछ घंटों की होती है. ऐसे में सूर्य कभी भी अपनी तीखी किरणों के साथ चंद्र को चीरते हुए बाहर निकल सकता है और उस वक्त निकलती किरणों का सीधा संपर्क अगर हमारी आंखों से हो जाए तो आंखें खराब हो सकती हैं, आंखों के रेटिना को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए ग्रहण के समय सूर्य को सीधे ना देखकर सनग्लासेस या एक्सरे सीट की मदद से देख सकते हैं.
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
सूर्य ग्रहण से आंखों की रेटिना हो सकती हैं खराब
सूर्य की किरणों को आम दिनों में भी देखना सही नहीं होता है. इससे आंख की रेटिना पर बुरा असर पड़ता है. इसकी वजह से रेटिना ऊतकों पर भी असर पड़ता है. इसलिए सूर्य ग्रहण के समय सीधे तौर पर सूर्य को नही देखना चाहिए. इसकी वजह से व्यक्ति आंशिक या पूर्ण अंधेपन का शिकार हो सकता है. इसलिए सूर्य की पराबैंगनी किरणों से आंखों को बचाकर रखना चाहिए
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇