स्पोर्ट डेस्क :- T20 World Cup में आज कनाडा से टीम इंडिया की भिड़ंत होने वाली है, आज भारत और कनाडा दोनों के लिए आज का मैच ग्रुप स्टेज का लास्ट मैच है. भारत ने लगातार तीन मैच जीते हैं और आज का मुकाबला भी अपने नाम कर जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं कनाडा सुपर-8 से पहले ही बाहर हो चुकी है तो खोने जैसा कुछ बचा नहीं है |
यह भी पढ़ें…Exposure-क्योँ विराट की जगह रोहित बने कप्तान ?unique 24 news (unique24cg.com)
वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान बाहर हो गया है. 14 जून को टूर्नामेंट का 30 वां मुकाबला अमेरिका और आयरलैंड के बीच होना था लेकिन, गीले मैदान की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया. और इसका सबसे बड़ा झटका पाकिस्तानी टीम को लगा. हालांकि पाकिस्तान को अभी एक और मैच खेलने हैं लेकिन वह मैच महज एक औपचारिकता होगी. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि सुपर-8 में अभी तक कौन-कौन सी टीम पहुंची है और पाकिस्तान के बाहर होने के बाद सबसे ज्यादा फायदा किस टीम को मिला है |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें