fbpx
  • Sat. Sep 23rd, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    टी-20 विश्वकप जीतने वाली टीम होगी मालामाल

    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को घोषणा की कि पुरुष T20 World Cup 2022 के विजेता को 16 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। 56 लाख डॉलर की कुल पुरस्कार राशि में से उपविजेता को आठ लाख डॉलर मिलेंगे जबकि पराजित सेमीफाइनलिस्ट टीमों को चार-चार लाख डॉलर मिलेंगे।

    यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/banks-will-be-closed-for-21-days-in-october/

    टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक ऑस्ट्रेलिया में सात स्थलों पर खेला जाएगा। T20 World Cup 2022 में 2021 की तरह सुपर 12 चरण में बाहर होने वाली आठ टीमों को 70-70 हजार डॉलर मिलेंगे जबकि उस चरण में 30 मैचों में प्रत्येक जीत पर 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे।

    हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos

    गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान, बांग्लादेश, 2010 का विजेता इंग्लैंड, 2007 का चैंपियन भारत, न्यूजीलैण्ड, 2009 का विजेता पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण में उतरने वाली टीमें हैं। पहले राउंड की जीत के लिए भी एक ही ढांचा लागू होगा। उन टीमों को 40 हजार डॉलर मिलेंगे जो 12 मैचों में प्रत्येक में जीत हासिल करेंगे। यह राशि 480,000 डॉलर बैठेगी।

    पहले राउंड में बाहर होने वाली चार टीमों को 40-40 हजार डॉलर मिलेंगे। पहले राउंड में उतरने वाली टीमों में नामीबिया, नीदरलैंड, 2014 का चैंपियन श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, दो बार का विजेता वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे शामिल हैं। T20 World Cup 2022 के मैच एडिलेड, ब्रिस्बेन, गीलोंग, होबार्ट, मेलबोर्न, पर्थ और सिडनी में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया पहली बार पुरुष टी 20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇

    Unique 24 CG – YouTube

    By Unique Pr Desk

    News Aurthor

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights