वेब-डेस्क :- साउथ के सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रेट्रो’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और फैंस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद मेकर्स ने फिल्म की कहानी को काफी छिपाकर रखा है। ट्रेलर के सामने आने के बाद भी फिल्म की कहानी के बारे में दर्शकों को कोई अंदाजा नहीं लग पा रहा है। जो उनकी उत्सुकता को और भी बढ़ा रहा है। अब सूर्या ने फिल्म के उद्देश्य और इससे जुड़ी चीजों के बारे में बताया है।
‘रेट्रो’ करेगी जीवन के उद्देश्य को उजागर
‘रेट्रो’ के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च इवेंट में सूर्या ने बात करते हुए कहा, “‘रेट्रो’ हमारे जीवन के उद्देश्य को उजागर करेगी। मुझे लगता है कि जीवन में मेरा उद्देश्य अगरम फाउंडेशन है। आप सभी से मिलने वाले प्यार और समर्थन की वजह से मैं इस फाउंडेशन को चलाने में सक्षम हूं। अब तक लगभग 8,000 छात्र ग्रेजुएट हो चुके हैं और कई और ग्रेजुएट होंगे। हम सभी के जीवन में एक उद्देश्य होता है। ‘रेट्रो’ में प्यार, कॉमेडी और एक्शन-फाइट जैसी कई परतें हैं। आप सभी 1 मई को सिनेमाघरों में आएं और फिल्म का आनंद लें।”
यह भी पढ़े …
लोगो में ख़ुशी बांटने वाले शाहरुख खान करते है, डिप्रेशन से बचने की कोशिश
1 मई को रिलीज होगी ‘रेट्रो’
कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित रोमांटिक एक्शन एंटरटेनर ‘रेट्रो’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सूर्या के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में जोजू जॉर्ज, जयराम और करुणाकरण भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म में अभिनेत्री श्रेया सरन सूर्या के साथ एक स्पेशल गाने में दिखाई देंगी। जिसके आइटम सॉन्ग होने की उम्मीद है। ‘रेट्रो’ का निर्माण ज्योतिका और सूर्या ने 2डी एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। संतोष नारायण इसके संगीतकार हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….