फांसी के फंदे पर झूला टीचर: पेड़ से लटका मिला शव, जेब में मिले सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात.
ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब लोगों ने शव को पेड़ से लटका देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान भितरवार के रहने वाले रमन शिवहरे पिता अशोक शिवहरे के रूप में की है।
यह भी पढ़ें…काजू-बादाम को पीछे छोड़ देगा ये ड्राई फ्रूट, जानें इसे डाइट में शामिल करने का सही तरीका!
मृतक खेड़ा पलायछा गांव में शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में बच्चों को शिक्षा प्रदान करता था। जब मृतक की तलाशी ली गई तो, उसकी जेब में एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें लिखा, ‘मैं अपनी जिंदगी से तंग आकर जान दे रहा हूं’। मृतक ने आगे लिखा कि, मैं अपने घर के पास इसलिए सुसाइड कर रहा हूं जिससे मेरी बॉडी परिजनों को मिल सके’,
मामला कर पुलिस आत्महत्या का कारण पता लगाने में जुट गई है। वही मृतक युवक रमन शिवहरे को ऐसी कौन सी परेशानी थी जिसके कारण उसने यह कदम उठाया इसको लेकर भी पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। शव को पीएम के लिए पहुंचाया गया है। और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा भी होगा।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….