खेल डेस्क :- टीम इंडिया ने आज इंग्लैंड में ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर 5 टेस्ट की सीरीज का पाँचवाँ टेस्ट जीत लिया | इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपनी एक और जीत की यादगार कहानी जोड़ ली | मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनकर ओवल टेस्ट 6 रन से अपने नाम कर लिया |
यह भी पढ़े …वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया इतिहास, धमाकेदार पारी में मारे रिकॉर्डतोड़ 9 छक्के – unique 24 news
सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट समेत मैच में 9 विकेट अपने नाम किये और टीम इंडिया की जीत के स्टार बने. इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैच की सीरीज में पिछड़ने के बाद 2-2 की बराबरी के साथ इसका अंत किया |
ओवल में आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत थी, पांचवें दिन के पहले ओवर में ही क्रेग ओवरटन ने 2 चौके लगाकर इंग्लैंड के लिए दमदार शुरुआत की लेकिन अगले ओवर में सिराज ने जेमी स्मिथ को पवेलियन लौटाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया | सिराज ने इसके बाद अगले ओवर में क्रेग ओवरटन को भी पवेलियन लौटा दिया और टीम इंडिया को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया |
इसके बाद बारी आई प्रसिद्ध कृष्णा की, जिन्होंने जॉश टंग को क्लीन बोल्ड करते हुए इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा दिया. इसके बाद गस एटकिंसन और एक हाथ से बैटिंग करने आए क्रिस वोक्स ने मिलकर इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन अंत में सिराज ने एटकिसंन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को 367 रन पर ढेर कर दिया और भारतीय टीम को यादगार जीत दिलाई. इसके साथ ही टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. साथ ही सिराज ने सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम लिए.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….