Team India विश्व विजेता बनने से एक कदम दूर,पर बारिश हुई तो क्या होगा ?

Team India विश्व विजेता बनने से एक कदम दूर,पर बारिश हुई तो क्या होगा ?

खेल डेस्क :- आज रात 8 बजे से Team India और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाना है | आपको बता दें की आज रात ही टूर्नामेंट के विजेता का नाम सामने आ जाएगा | इस मैच में सबकी नजर साउथ अफ्रीका की टीम पर रहेगी क्योंकि उसने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है | भारतीय टीम पिछले कई आईसीसी फाइनल में हार की निराशा को ट्रॉफी में बदलना चाहेगी | इस मैच पर भी बारिश का साया है और अगर मुकाबला ना हो पाया तो कैसे होगा विजेता का फैसला जानते हैं इस खबर में…..

यह भी पढ़ें…Exposure-क्योँ विराट की जगह रोहित बने कप्तान ?unique 24 news (unique24cg.com)

क्या हुआ मैच रद्द हुआ तो कौन होगा विजेता ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में अतिरिक्त 190 मिनट रखे गए हैं | अगर आज यह मैच नहीं हो पाया तो रिजर्व डे यानी 30 जून को इसे पूरा किया जाएगा, आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है | अगर बारिश की वजह से मैच रिजर्व डे पर भी नहीं खेला जा सका तो टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को ही टी20 विश्व कप का विजेता घोषित किया जाएगा. 2002 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मैच रिजर्व डे पर ना हो पाने के बाद श्रीलंका और भारत दोनों को ट्रॉफी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था |

क्या होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में Team India का प्लेइंग इलेवन ?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया का बदलाव ओपनिंग जोड़ी में भी फेरबदल कर सकता है, दरअसल फाइनल मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग इलेवन से शिवम दुबे को बाहर कर सकते हैं | दुबे विश्व कप के पहले मैच से ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं | ऑलराउंडर दुबे अब तक सिर्फ बल्लेबाज़ के रूप में खेले हैं, उन्होंने सिर्फ अमेरिका के खिलाफ हुए मुकाबले में 1 ओवर बॉलिंग की थी, वहीं बल्लेबाज़ी में दुबे कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके हैं | उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ कुछ बड़े शॉट्स ज़रूर लगाए हैं, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों के सामने काफी बेबस भी दिखाई दिए हैं |

दुबे की खराब फॉर्म को देखते हुए फाइनल में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है | जायसवाल ने इस टी20 विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है | अगर जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है, तो वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर आ सकते हैं | वहीं अब तक ओपनिंग करते आए विराट कोहली अपने पुराने नंबर तीन पर आ सकते हैं | अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हैं या नहीं ?

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन…..

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में आज रात भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से निराश हुई थी. वहीं इससे पहले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी इसी टीम ने उसे हराया था. इस बार सुपर 8 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया जबकि इंग्लैंड को सेमीफाइनल में बाहर का रास्ता दिखाया. पिछली बार टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को इसी टीम ने हराकर बाहर किया था. साउथ अफ्रीका अगर यहां जीती तो वह पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

 

 

Breaking News खेल समाचार