T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की playing 11 का हुआ ऐलान

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की playing 11 का हुआ ऐलान

स्पोर्ट डेस्क :- T20 World Cup के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है | इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ सेलेक्टर्स की मीटिंग के बाद BCCI ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है | आपको बता दें की इस टीम में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल को टीम में मौका दिया गया है |

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने भी अपनी कमर कस ली है, बीसीसीआई ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है | रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या को टीम की उप-कप्तानी मिल गई है, इस बार स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन और फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल की भी तकदीर चमक गई है | टीम इंडिया के स्क्वाड में इन दोनों प्लेयर्स के नाम शामिल हैं |

यह भी पढ़ें…Exposure-क्योँ विराट की जगह रोहित बने कप्तान ?unique 24 news (unique24cg.com)

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व प्लेयर्स: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में विराट कोहली की वापसी सबसे बड़ी सुर्खी है. टीम में युजवेंद्र चहल की शानदार वापसी हुई है और शिवम दुबे को पहली बार वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है. संजू सैमसन और ऋषभ पंत को टीम में दो विकेटकीपर के रूप में चुना गया है, जबकि हार्दिक पांड्या उप-कप्तान के रूप में टीम में लौट आए हैं. बीसीसीआई ने चार खिलाड़ियों – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भी नामित किया है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Unique 24 Bharat – YouTube

खेल समाचार