Site icon unique 24 news

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को भाया छत्तीसगढ़ में बनी डोकरा पीतल की ‘मोर नाव’, PM मोदी ने किया भेंट

नेशनल डेस्क। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एक बार फिर विश्व पटल पर सुर्खियों में है। बैंकॉक में आयोजित BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को छत्तीसगढ़ में निर्मित डोकरा पीतल की ‘मोर नाव’ भेंट की।

यह कलाकृति छत्तीसगढ़ के आदिवासी शिल्पकारों की अद्भुत कारीगरी का प्रतीक है, जिसे पारंपरिक ‘लॉस्ट-वैक्स’ ढलाई तकनीक से पीतल में ढाला गया है। यह तकनीक हज़ारों साल पुरानी मानी जाती है और पीढ़ी दर पीढ़ी आदिवासी कलाकारों द्वारा संरक्षित की गई है।

यह भी पढ़े ….

Surrender News : अमित शाह के दंतेवाड़ा दौरे के बीच 86 नक्सलियों ने एक साथ किया आत्मसमर्पण

मोर के आकार की इस नौका पर की गई जटिल नक्काशी और एक शांत आदिवासी नाविक मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य को दर्शाता है, जो डोकरा कला की मूल भावना है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version