पोटाश बम से घायल नन्हे हाथी का अब राजधानी में होगा इलाज

पोटाश बम से घायल नन्हे हाथी का अब राजधानी में होगा इलाज

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रिसगांव परिक्षेत्र में पोटाश बम से घायल हुए हाथी शावक को 20 दिनों की निगरानी के बाद अब इलाज के लिए रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. यह हाथी पोटाश बम की चपेट में आने की वजह से अपने 40 हाथियों के दल से बिछड़ गया था. इसके बाद से लगातार 20 दिनों से इसकी देखरेख की जा रही थी. लेकिन अब भी स्थिति में सुधार न होने पर उसे रायुपर लाया जा रहा है.

Blog