Site icon unique 24 news

लापरवाही बनी मासूम की मौत का कारण, मुख्यमंत्री ने दिए सहायता के निर्देश, परिवार को दी 4 लाख की मदद

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुलमोहर पार्क पीएम आवास कॉलोनी में एक मासूम की जिंदगी गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए दिव्यांश के शोकाकुल परिवार को तत्काल 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए, जिसके तहत यह राशि परिजनों को तत्काल प्रदान की गई।

यह भी पढ़े …

सरेंडर करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार देगी महत्वपूर्ण सुविधाएं

मुख्यमंत्री के आदेश पर रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ सतत संपर्क बनाकर आकस्मिक घटना के तत्काल पश्चात अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे दो अन्य बालकों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। दोनों बालकों का स्वास्थ्य निरंतर सुधर रहा है। चिकित्सक गण लगातार दोनों बालकों के स्वास्थ्य की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version