Site icon unique 24 news

‘कातिल बीवी’ की खौफनाक दास्तान, ब्वॉयफ्रेंड की खातिर पति को

क्राइम डेस्क :- हरियाणा के पानीपत में एक ‘कातिल बीवी’ ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की खातिर पति की हत्त्या कर दी थी जिसका पुलिस ने खुलासा किया है | आपको बता दें हम बात कर रहे है तीन साल पहले हुए विनोद बराड़ा हत्याकांड की | इस मामले को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है. इस केस में मृतक की पत्नी निधि ही हत्या की मास्टरमाइंड निकली | ब्वॉयफ्रेंड सुमित की खातिर निधि ने अपने पति विनोद को मरवा दिया था |

क्या है विनोद बराड़ा मर्डर केस
इस अपराध मे हत्या की ऐसी स्क्रिप्ट लिखी गई थी कि केस सुलझाने में पुलिस को तीन साल का समय लग गया, पुलिस ने मामले में निधि के अलावा उसके ब्वॉयफ्रेंड सुमित और देव सुनार नामक शख्स को अरेस्ट किया है | पानीपत में रहने वाले विनोद बराड़ा अपना बिजनेस करते थे. दिसंबर 2021 में विनोद बराड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी | बाद में हत्यारा देव पुलिस की दबिश में पकड़ा गया था. वह पिक अप ट्रक चलाता था |

यह भी पढ़ें… रूह कंपा देने वाला मर्डर का CCTV वीडियो आया सामने – unique 24 news (unique24cg.com)

योजना बनाकर की गई विनोद की हत्या
पूछताछ में उसने बताया कि उसके पिक अप ट्रक से विनोद का पहले एक्सिडेंट हो गया था. वह उस मामले का सैटलमेंट करने के लिए विनोद के घर गया था. जब वह समझौते के लिए राजी नहीं हुआ था तो उसने गोली मारकर उसका मर्डर कर दिया. इस कबूलनामे के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. पति के मर्डर के बाद निधि ने अपने दोनों बच्चों को ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले जेठ प्रमोद बराड़ा के परिवार के पास भेज दिया और खुद भारत में ही रह गई.

ढाई साल बाद हुआ खुलासा
करीब ढाई साल बाद पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत को वॉट्सऐप पर मैसेज मिला. यह मैसेज प्रमोद बराड़ा ने भेजा था. उन्होंने अपने भाई की हत्या में किसी करीबी का हाथ होने का शक जताते हुए दोबारा जांच का आग्रह किया था. एक्सिडेंट जैसे सामान्य मामले में मर्डर कर देने की बात एसपी को भी शक पैदा कर रही थी. उन्होंने आरोपी देव सुनार की पुरानी कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि वह गोहाना के रहने वाले सुमित से काफी बात करता था.

इसके बाद पानीपत क्राइम ब्रांच ने सुमित की कॉल डिटेल जांची तो पता चला कि वह विनोद बराड़ा की पत्नी निधि से लगातार बात करता था. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया. सुमित ने बताया कि निधि जिस जिम में एक्सरसाइज करने जाती थी, वह वहां पर ट्रेनर का काम करता था. इस दौरान दोनों में अफेयर शुरू हो गया. इस बात का विनोद विरोध करता था, जिससे घर में क्लेश रहने लगा था |

बहरहाल इस पूरे मामले का खुलासा हो चुका है और पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है इनके खिलाफ न्यायिक कार्यवाही जारी है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version