विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत दिवंगतों को श्रद्धांजलि के उल्‍लेख के साथ हुई। स्‍पीकार डॉ. रमन सिंह ने पूर्व राज्‍यसभा सांसद गोपाल जी व्‍यास और अविभाजित मध्‍य प्रदेश के पूर्व सदस्‍य नंदा राम सोरी के निधन का उल्‍लेख किया। दिवंगतों के सम्‍मान में सदन ने दो मिनट का मौन रखा और उसके बाद कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्‍थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें…सुरक्षाबलों की शहादत के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

स्‍पीकर ने इन दोनों पूर्व राज्‍यसभा और विधासनसभा सदस्‍यों के निधन का उल्‍लेख किया। सदन की ओर से सीएम की अनुपस्थिति में डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने श्रद्धांजलि दी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी दोनों दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। सोरी बस्‍तर में नक्‍सलवाद के खिलाफ चलाए गए सलवा जुडूम का हिस्‍सा थे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Breaking News छत्तीसगढ़ सरकारी खबरें