Site icon unique 24 news

WhatsApp ग्रुप चैट का असली मजा, अब दिखेगी

वेब-डेस्क:- WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक नया और शानदार फीचर पेश किया है। इस फीचर के जरिए अब ग्रुप चैट में मौजूद ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या को देखा जा सकेगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर iOS के बीटा वर्जन 25.8.74 में टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है। हालांकि, यह फीचर यह नहीं दिखाएगा कि ऑनलाइन मेंबर्स में कौन-कौन शामिल हैं और उन्होंने ग्रुप चैट को ओपन किया है या नहीं।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें ग्रुप के एक्टिव मेंबर्स की गिनती दिखाई दे रही है। इस फीचर की खास बात यह है कि यह रियल-टाइम में ऑनलाइन मेंबर्स की सही संख्या बताता है, लेकिन केवल उन्हीं मेंबर्स की जो ऑनलाइन स्टेटस विजिबल पर सेट किए हुए हैं।

पिछले साल Android यूजर्स को मिला था फीचर

WhatsApp ने यह फीचर सबसे पहले दिसंबर 2024 में Android यूजर्स के लिए पेश किया था। यह फीचर Android के वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.24.25.30 में रोलआउट किया गया था। अब कंपनी ने इस फीचर को iOS प्लेटफार्म पर लाने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़े …. व्हाट्सएप पर बिना नंबर सेव किए कॉल करना हो रहा फायदेमंद साबित – unique 24 news

ऑनलाइन स्टेटस छुपाने वाले यूजर्स नहीं होंगे काउंट

यह ध्यान रखना जरूरी है कि जिन यूजर्स ने अपने ऑनलाइन स्टेटस को ‘हाइड’ किया हुआ है, वे इस ऑनलाइन काउंट में शामिल नहीं होंगे। WhatsApp अपने सर्वर के जरिए यह जानकारी ट्रैक नहीं करता कि किस यूजर ने ग्रुप चैट को ओपन किया है।

फीचर की बीटा टेस्टिंग जारी

फिलहाल यह फीचर केवल बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद WhatsApp इसे सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में जारी कर सकता है। इस नए फीचर की बदौलत अब ग्रुप चैटिंग का अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version