Site icon unique 24 news

कोया परिवार लौट आया मूल धर्म में : बस्तर तक पहुंची धर्म जागरण की बयार

बस्तर :- छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लोगों का अब अपने मूल धर्म के प्रति जागरण की भावना जागने लगी है। हल ही में बहकावे, प्रलोभन और प्रपंचों में फंसकर दूसरा धर्म अपना चुके आदिवासी एवं अन्य समुदायों के लोग अब अपने मूल धर्म में वापसी करते जा रहे हैं। मूल धर्म के प्रति ऎसी जागरूकता बस्तर संभाग में आने लगी है। तजा मामला बस्तर ब्लॉक की सुधापाल पंचायत में सामने आया है, जहाँ एक परिवार के चार सदस्यों ने धर्म में वापसी कर ली है।

यह भी पढ़े :- तकनीकी एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को ऑनलाईन मिलेगी छात्रवृत्ति – unique 24 news

हाल ही में कांकेर जिले के बोटेचांग गांव में तीन भाइयों के परिवारों की मूल धर्म में वापसी के बाद अब इसी जिले के ग्राम सरोना के भर्रीपारा में दो कन्वर्टेड परिवारों ने अपने मूल धर्म के प्रति निष्ठा और सामाजिक सद्भाव का संदेश देते हुए मूल धर्म में वापसी की थी। सरोना के सरपंच और अन्य ग्राम प्रमुखों की पहल पर सरोना के भर्रीपारा में निवासरत दो धर्मांतरित परिवारों ने घर वापसी की थी। इन लोगों को लालच और भ्रम जाल में फंसाकर कन्वर्ट कर लिया गया था। दोनों परिवारों के प्रमुखों का कहना है कि लगभग दो वर्ष पूर्व प्रलोभन के कारण वे दूसरे धर्म में चले गए थे। लेकिन समय के साथ उन्हे अपनी गलती का अहसास हुआ और अपने मूल हिंदू धर्म में वापस लौटने का निर्णय लिया। सरोना में इसी विषय को लेकर दो दिन पहले लगभग 35 गांवों के लोगों ने बैठक की थी और धर्मांतरण को लेकर चिंता जताई थी। इस बैठक में यह तय किया गया था कि गांव के जिस परिवार ने धर्मांतरण किया है, उससे संवाद करके उसके धर्मांतरण करने का कारण जाना जाएगा और उसको अपने धर्म में वापस होने की समझाईश दी जाएगी। इस बैठक का यह परिणाम सामने आया कि सरोनों के भर्रीपारा के दो परिवारों के प्रमुख एवं सदस्य अपने मूलधर्म में वापस आ गए। ग्रामवासियों ने दोनों परिवारों का स्वागत परंपरागत तरीके से पैर धोकर और आरती उतारकर किया और उनकी घर वापसी कराई। यह दृश्य अत्यंत भावनात्मक रहा। इस दौरान ग्राम सभा में मौजूद ग्रामीणों ने भी दोहराया कि वे अपने गांव में हर तरह के धर्मांतरण के प्रयासों का विरोध करेंगे और सामाजिक एकता बनाए रखेंगे। कार्यक्रम के अंत में दोनों परिवारों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया और सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि गांव में भाईचारा और एकता की भावना सदैव बनाए रखेंगे। पूरे वातावरण में जय श्रीराम और हर हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे। ग्राम सभा के दौरान दोनों परिवारों ने खुले रूप में अपने विचार रखते हुए कहा कि वे अब अपने मूल धर्म में स्थायी रूप से रहेंगे और समाज व संस्कृति से जुड़कर जीवन व्यतीत करेंगे।
प्रलोभन ने छीना धर्म
सरोना की सरपंच दीपिका वट्टी ने कहा कि धर्मांतरण के पीछे लालच और गलत जानकारी बड़े कारण हैं। उन्होंने गांव के सभी परिवारों से आग्रह किया कि वे अपनी आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और हिंदू परंपराओं के प्रति जागरूक करें ताकि भविष्य में कोई भ्रमित न हों।भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष यशवंत सुरोजिया ने कहा कि हमारा धर्म, हमारी संस्कृति ही हमारी असली पहचान हैं। किसी भी प्रलोभन में आकर अपनी जड़ों से कटना सही नहीं है। आज इन परिवारों ने जो साहस दिखाया है, वह समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे लोगों का सम्मान करना चाहिए, जो अपनी संस्कृति और परंपराओं की ओर लौटने का साहस दिखाते हैं
जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा ठाकुर ने कहा कि धर्मांतरण हमारी संस्कृति और परंपराओं को कमजोर करता है। आज जिन परिवारों ने अपनी जड़ों की ओर लौटने का निर्णय लिया है, वे समाज में जागरूकता और एकता का संदेश दे रहे हैं।
सुधापाल के लोगों को आई सुध
कांकेर जिले से शुरू हुई धर्म के प्रति जागरण की यह बयार अब बस्तर जिले तक पहुंच गई है। बस्तर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुधापाल में एक परिवार के चार सदस्य विगत 7 साल से ईसाई धर्म में शामिल हो गए थे। कोया समाज के अध्यक्ष एवं समाज के पदाधिकारियों के प्रयास से उनकी मूल धर्म में वापसी हुई है। सिरहा पुजारी और समाज के सदस्यों की उपस्थिति में उनका शुद्धिकरण किया गया एवं अपने देवी देवताओं का मानने का संकल्प दिलाया गया। मूल धर्म में लौटे कोया समुदाय के इन ग्रामीणों ने अपनी सात साल पुरानी गलती पर पश्चाताप करते हुए कहा कि अब वे अपने मूल धर्म से कभी विमुख नहीं होंगे और अपने देवी देवताओं की आराधना करेंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version