Site icon unique 24 news

संजय लीला की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में दिखेगी इन कलाकारों की तिकड़ी

वेब-डेस्क :- संजय लीला भंसाली की फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी दिखेगी। देरी की अफवाहों के बावजूद, फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होने के लिए ट्रैक पर है। वहीं फिल्म को लेकर अहम जानकारी आई है, जो खासतौर पर रणबीर और आलिया के फैंस को हैरान कर देगी।

क्या कमाल कर रहे हैं आलिया और रणबीर
रणबीर और आलिया इन दिनों में गोरेगांव की फिल्म सिटी में सुबह के 6 बजे से देर रात तक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। रणबीर और आलिया कुछ दुखी सींस की शूटिंग कर रहे हैं, जिनमें लंबे मोनोलॉग भी शामिल होंगे। भंसाली रात के माहौल में इन सींस को पोएट्री अंदाज में फिल्माना रहे हैं। टीम जल्द ही रात की शूटिंग खत्म कर लेगी। इसके बाद बाकी की बची शूटिंग घर के अंदर के सींस की होगी।

यह भी पढ़े … https://unique24cg.com/ipl-2025-it-is-common-for-splendor-to-hit-a-six-on-the-first-ball/

देर हुई तो टल सकती है फिल्म की रिलीज़ 
फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के एक्शन सीन को अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रोडक्शन से जुड़े लोगों का कहना है कि सब कुछ प्लान के अनुसार चल रहा है और यही वजह है कि फिल्म को मार्च 2026 तक रिलीज करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि, अगर देरी हुई तो रिलीज 2026 के बीच तक टल सकती है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version