मुंबई । कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक वीडियो ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई कटाक्षपूर्ण टिप्पणी से नाराज शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में प्रदर्शन किया और कई स्थानों पर तोड़फोड़ की। इस मामले में मुंबई के MIDC पुलिस थाने में कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, और शिवसैनिक उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
रविवार (23 मार्च) को कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक गाना पोस्ट किया, जिसमें बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर व्यंग्य किया गया। इस गाने में शिंदे को ‘दल बदलू’ कहकर निशाना बनाया गया, जिसे लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता भड़क गए। वीडियो वायरल होते ही मुंबई में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल और एक स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई।
कुणाल कामरा का गाना जिसकी वजह से हो रहा विवाद
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए.
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों पर चश्मा हाय.
मंत्री नहीं है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए.
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए.
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे.
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
शिंदे गुट का विरोध, विपक्ष का हमला
शिंदे गुट के विधायक मुराजी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं, शिवसेना नेता राहुल कनाल ने खार पुलिस स्टेशन में आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर उपमुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की।
यह भी पढ़े …Nagpur Violence : मास्टरमाइंड फहीम के घर पर चला बुलडोजर, महाराष्ट्र सरकार ने कर दिया अवैध निर्माण ध्वस्त – unique 24 news
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को ‘किराए का कॉमेडियन’ बताते हुए कहा कि वह पैसे के लिए किसी पर भी टिप्पणी कर सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसैनिक उन्हें उनकी ‘जगह’ दिखा देंगे।
संजय राउत ने साधा फडणवीस पर निशाना
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इस विवाद को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिंदे गुट को कुणाल कामरा के व्यंग्य से इतनी तकलीफ हुई कि उन्होंने स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी। राउत ने फडणवीस को ‘कमजोर गृहमंत्री’ करार देते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।
वहीं मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा की महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई विवादित टिप्पणी छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने खुलकर कामरा का समर्थन किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, कॉमेडियन ने कुछ गलत नहीं कहा है। गद्दार को गद्दार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि एकनाथ शिंदे ने ऐसा किया ही क्या है की उन्हें अवार्ड मिलना चाहिए? गद्दार को गद्दार नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….