Site icon unique 24 news

वर्षा से खराब हुई सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य तत्काल शुरू किया जाए

वर्षा के कारण खराब हुई जिले की सभी सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य तत्काल शुरू किया जाए। इस कार्य को सड़क निर्माण एजेन्सी सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने सड़क विकास निगम के जिला प्रबन्धक को हरदा-टिमरनी व हरदा- खिरकिया मार्ग के रिपेयरिंग पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय व  रजनी वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…‘वंदे मातरम’ गायन के साथ हुई नवंबर माह के पहले कार्य दिवस की शुरुआत

दूरस्थ ग्रामों में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें

कलेक्टर  सिंह ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये भी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में गत 6 माह में हरदा जिले की लगातार ‘ए’ ग्रेड रही है, इसे भविष्य में भी कायम रखें। उन्होने जिला संयोजक अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग डॉ. कविता आर्य को निर्देश दिये कि दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविरों के आयोजन से पूर्व उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इन शिविरों में लाभान्वित हो सके। उन्होने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पंचायत पदाधिकारियों को भी इन शिविरों के आयोजन की सूचना व आमंत्रण देने के लिये कहा है।

वृद्धजनों व मजदूरों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये शिविर लगाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने हरदा के लिये स्वीकृत लॉ कॉलेज तथा रहटगांव व खिरकिया के शासकीय महाविद्यालय के लिये भूमि आवंटित करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के जिन हितग्राहियों की मृत्यु हो जाती है, उनके नाम तत्काल हितग्राही सूची से हटाने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड तैयार कराये जायें ताकि वे आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकें। उन्होने जिला श्रम पदाधिकारी को निर्देश दिये कि भवन एवं सन्निर्माण मण्डल के सभी मजदूरों के आयुष्मान कार्ड भी अगले एक सप्ताह में तैयार करायें। उन्होने इसके लिये विशेष पंजीयन शिविर आयोजित करने के निर्देश भी स्वास्थ्य एवं श्रम विभाग के अधिकारियों को दिये।

राज्य स्तरीय खो-खो व हेण्डबॉल प्रतियोगिता के लिये आवश्यक तैयारियां करें

कलेक्टर  सिंह ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी को निर्देश दिये कि आगामी 8 से 12 नवम्बर तक हरदा में आयोजित होने वाली 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की राज्य स्तरीय हेण्डबॉल प्रतियोगिता तथा 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिये सभी आवश्यक तैयारियां करें। उन्होने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिये अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए आदेश जारी करायें तथा आयोजन समिति गठित करें। जिला शिक्षा अधिकारी  रघुवंशी ने बैठक में बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग और खेल विभाग के सहयोग से इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिये कुल 15 समितियां गठित की जा चुकी हैं। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ एवं समापन कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम हरदा में आयोजित होगा। उन्होने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रूकने व स्टेडियम तक आने जाने के लिये वाहन की व्यवस्था की गई है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version