वेब-डेस्क :- जब भी वफादारी की बात होती है, तो सबसे पहले कुत्तों का नाम आता है। शायद ही कोई कुत्तों से अधिक वफादार हो। इंसान भी कुत्तों से प्यार और पसंद करता है। दुनियाभर में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो हजारों और लाखों रुपये खर्च कर कुत्तों की विदेशी नस्लें मंगवाते हैं। सूझबूझ से लेकर शारीरिक क्षमता में कुत्तों का कोई जवाब नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्तों में सबसे महंगा कुत्ता कौन सा है?
भेड़िए की तरह ताकतवर और फुर्तीला
दुनिया में एक कुत्ता है, जो भेड़िए की तरह ताकतवर और फुर्तीला है। यह दूसरे कुत्तों की तरह ही है। इस खास कुत्ते को वुल्फडॉग कहा जाता है। यह अपनी ताकत और चेहरे के कारण मशहूर है। साथ ही यह दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता है। वुल्फडॉग की कीमत लाखों-करोड़ों में है। यह कुत्ता एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार इसकी कीमत की वजह से लोगों के बीच चर्चा हो रही है।
दरअसल, बेंगलुरु के ब्रीडर एस सतीश ने दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते को खरीदा है। इस वुल्फडॉग की कीमत 50 करोड़ रुपये है। माना जा रहा है कि यह अभी तक का सबसे महंगा कुत्ता है। यह अपनी तरह का पहला कुत्ता है। यह जंगली भेड़िये और कोकेशियान शेफर्ड का मिक्स ब्रीड है।
यह भी पढ़े …
बताया जाता है कि यह दुनिया का सबसे महंगा वुल्फडॉग है। एस सतीश ने जिस दुर्लभ वुल्फडॉग को खरीदा है, उसका नाम कैडाबॉम्ब ओकामी है। उन्होंने इस कुत्ते के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
कहां से खरीदा कुत्ता?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एस सतीश ने फरवरी में एक ब्रोकर के जरिए इस दुर्लभ कुत्ते को खरीदा था। इसकी पहचान दुनिया के सबसे दुर्लभ कुत्तों में होती है। ओकामी की उम्र सिर्फ आठ महीने है। इसकी लंबाई 30 इंच है और वजन 75 किलोग्राम है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….