फिर ट्रेन को उड़ाने की साजिश, ट्रैक पर मिला डेटोनेटर, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप
हरिद्वार: पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों से रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा है। कहीं ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला था तो कहीं पटरियों पर लोहे का सरिया रख दिया गया था। अब ऐसा ही मामला उत्तराखड से सामने आया है। जहां हरिद्वार में ट्रेन उड़ाने की साजिश की गई।
यह भी पढ़ें…दिवाली पर पटाखा बैन को लेकर भड़के धीरेंद्र शास्त्री
बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रख दिया था। गनीमत रही कि समय रहते इसकी खबर हो गई और सुरक्षा एजेंसियों ने डेटोनेटर को बरामद कर लिया है, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यह मामला हरिद्वार के मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास का है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने डेटोनेटर को बरामद कर लिया है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की एसपी सरिता डोभाल ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि मोतीचूर रेलवे ट्रैक पर एक डेटोनेटर मिला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है। धारा 288 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ के साथ समन्वय में हम रेलवे ट्रैक की जांच कर रहे हैं।”
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….