
अपराध जगत :- फिल्मों की शूटिंग के दौरान अक्सर घटना दुर्घटना होती रहती है, कई बार स्टंट सीन करने के दौरान एक्टर घायल भी हो जाते हैं | पर कई बार कुछ ऐसी घटनाएँ हो जाती हैं जो अपराध की श्रेणी में आती हैं | आपको बता दें ऐसा ही एक मामला एक चर्चित अभिनेत्री के साथ हुआ था जिसमें शूटिंग के दौरान उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी | आइये जानते हैं उस बारे में….
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
90 के दशक का चर्चित नाम हुआ करतीं थीं एक्ट्रेस अर्चना जोगलेकर, अर्चना ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि क्लासिकल डांस में महारत के लिए भी जानी जाती थीं | अर्चना ने ना सिर्फ टीवी बल्कि मेनस्ट्रीम फिल्मों और कई रीजनल सिनेमा की फिल्मों में भी काम किया था | आपको बता दें कि अर्चना जोगलेकर ने डांस की ट्रेनिंग अपनी मां से ली थी, अर्चना की मां आशा जोगलेकर भी जानी-मानी कथक डांसर रही हैं, और वे बेटी अर्चना के नाम पर मुंबई में ‘अर्चना नृत्यालय’ चलाती हैं | बहरहाल, आज हम आपको बताने वाले हैं अर्चना जोगलेकर की लाइफ से जुड़े एक ऐसे वाकये के बारे में जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं |
यह भी पढ़ें ……जानिए ‘छत्रपति’ के इस मासूम विलेन को – Unique 24 News (unique24cg.com)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पूरा वाकया एक उड़िया फिल्म की शूटिंग से जुड़ा है, बताया जाता है कि इस उड़िया फिल्म की शूटिंग के दौरान एक शख्स ने अर्चना जोगलेकर का रेप करने की कोशिश की थी | कहते हैं वो तो अर्चना की किस्मत अच्छी थी जो लोगों ने बीच बचाव करके एक्ट्रेस को बचा लिया और आरोपी को पकड़ लिया | खबरों की मानें तो इस शख्स को बाद में कोर्ट से 18 महीने की सजा भी सुनाई गई थी, वहीं, यह पूरा मामला सामने आने के बाद अर्चना भी काफी सुर्खियों में आ गईं थीं |

अर्चना बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक डांसर भी हैं, उन्होंने अपनी मां आशा जोगलेकर से डांस के गुर सीखे थे | उनकी मां जानी-मानी कथक डांसर हैं और बेटी अर्चना मुंबई में अर्चना नृत्यालय चलाती हैं | किस्सा शांति का, कर्णभूमि और फूलवती जैसे टीवी सीरियल्स से पॉपुलर हुईं अर्चना जोगलेकर ने अपने करियर के पीक पर शादी करने का फैसला किया था | एक्ट्रेस शादी करके अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो चुकी हैं, और अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में अपना डांस स्कूल चलाती हैं |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें