
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अपने मंत्रिमंडल में बदलाव कर रही हैं। तृणमूल मंत्रिमंडल में नौ सदस्यों को शामिल किए जाने की संभावना है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा से टीएमसी में गए बाबुल सुप्रियो शामिल हैं
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/dia-mirzas-niece-tanya-passes-away/
सुप्रियो के अलावा पार्थ भौमिक, स्नेहाशीष चक्रवर्ती को भी मंत्री बनाया जाएगा। सीएम ममता बनर्जी ने हाल ही में एसएससी घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटा दिया था। उनके उद्योग विभाग समेत कुछ अहम विभागों के पद रिक्त होने से यह विस्तार सह बदलाव किया जा रहा है। साल 2011 में टीएमसी के सत्ता में आने के बाद यह बड़ा बदलाव होगा। 2021 में टीएमसी तीसरी बार बंगाल में सत्तारूढ़ हुई है। यह बदलाव ऐसे समय हो रहा है, जब ममता बनर्जी की सरकार शिक्षक भर्ती घोटाले में बुरी तरह घिरी है। राज्य के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मंत्रिमंडल से हटाया गया है।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
कुछ के बदलेंगे विभाग
सोमवार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने संगठन में बड़ा बदलाव किया था। उसी दिन उन्होंने बुधवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था। फेरबदल में कुछ मंत्रियों को हटाने व कुछ के विभाग बदलने की भी संभावना है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇