fbpx
  • Wed. Sep 20th, 2023

    Unique 24 News

    खबर जो आप जानना चाहते हैं

    डराने वाली हैं Nostradamus के ये 4 भविष्यवाणियां

    ByWev Desk

    Aug 11, 2023 #India, #news

    Nostradamus: फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां अब तक सच हो चुकी हैं. ऐसे में साल 2023 को लेकर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों ने दुनिया भर के लोगों को चिंता में डाल दिया है. बता दें कि नास्त्रेदमस की किताब लेस प्रोफेटीज (Les Propheties) में इन भविष्यवाणियों के बारे में लिखा है. नास्त्रेदमस ने युद्ध से लेकर खगोलीय घटनाओं और आर्थिक संकट तक के बारे में भी बताया है. नास्त्रेदमस ने अपनी जिंदगी में हजारों भविष्यवाणियां की थी. नास्त्रेदमस ने दावा करके ये भी बताया था कि दुनिया कब और कैसे खत्म होगी? आइए नास्त्रेदमस की साल 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणियों के बारे में जानते हैं.

    CG NEWS:पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल,देखें सूची…

    नास्त्रेदमस की 4 डरावनी भविष्यवाणियां

    1. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, इसी साल यानी 2023 में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो सकती है. जान लें कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध पहले से ही जारी है. दूसरी तरफ, चीन और ताइवान के बीच भी टेंशन जारी है. इन दोनों पर दुनिया भर के अधिकतर देश बंटे हुए हैं जो आगे चलकर तीसरे विश्व युद्ध का कारण भी बन सकता है.
    2. नास्त्रेदमस की एक और भविष्यवाणी के मुताबिक, किसी शाही इमारत पर आकाशीय आग गिर सकती है. नास्त्रेदमस ने ये भी दावा किया था कि नई सभ्यता का उदय होगा. हालांकि, कुछ लोग इसे दुनिया के खात्मे से भी जोड़ते हैं. लेकिन अभी तक इसकी सही व्याख्या कोई नहीं कर पाया है. इस पर अलग-अलग मत सामने आ चुके हैं.
    3. नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी थी कि दुनिया के सामने भयंकर आर्थिक संकट खड़ा होगा. कुछ देशों को ये बहुत परेशान कर सकता है. जान लें कि रूस-यूक्रेन की जंग के बाद कई देशों को इकोनॉमी पर असर पड़ा. भविष्यवाणी के अनुसार, आर्थिक संकट के दौरान बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच जाएगी. लाखों लोगों की नौकरी चली जाएगी.
    4. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, दो महान शक्तियां आपस में मिलकर नया गठबंधन बनाएंगी. इस गठबंधन में एक मजबूत शख्स और एक कमजोर पुरुष या महिला लीडर हो सकती है. इस गठबंधन के अच्छे प्रभाव होंगे लेकिन ये ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा.

    देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

    हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

    Unique 24 CG – YouTube

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Verified by MonsterInsights