News desk – बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan के पॉपुलर टीवी शो Bigg Boss 16 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.यह रियलिटी शो टीवी पर 1 अक्टूबर से प्रसारित होने वाला है. इस बीच इस शो को लेकर रोजाना नए-नए Celebrities के नाम सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से फैंस इस शो को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे है.
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/eat-a-balanced-diet-during-nine-days-of-fasting/
शो के लिए 4 सितारों के नाम आए सामने
इस शो के लिए 4 Celebrities नामों पर पक्की मोहर लग गई है. ये सितारे सलमान खान के Bigg Boss16 में आने के बाद टीआरपी चार्ट्स में जरूर धमाका करने वाले हैं. ‘बिग बॉस 16’ को लेकर सामने आई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक घर में हिस्सा लेने के लिए मुन्नवर फारुकी, शिविन नारंग, सुंबुल तौकीर और प्रकृति मिश्रा के नाम पर पक्की मोहर लग चुकी है.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇