वेब-डेस्क :- शादियों का सीजन हर किसी को पसंद होता है, लेकिन जब शादी गर्मी के मौसम में होती है तो हर कोई परेशान हो जाता है। इस मौसम में न तो खाने का मन करता है और न ही सजने और संवरने का। पसीने से मेकअप भी खराब होने लगता है। इसी वजह से महिलाएं और चिड़चिड़ी हो जाती हैं। ऐसे में यदि गलत आउटफिट का चयन हो गया तो दिक्कत और ज्यादा बढ़ जाती है।
इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट के बारे में बताएंगे, जिसको आप गर्मी की शादी में भी कैरी कर सकती हैं। हम जिन आउटफिट्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो ट्रेंड में रहते हैं। ऐसे में इन्हें कैरी करने से आपका लुक भी अच्छा लगेगा।
शिफॉन लहंगा
यदि आपको हैवी लहंगा नहीं पसंद तो आप शादी में शिफॉन फैब्रिक का लहंगा कैरी कर सकती हैं। इस तरह का लहंगा खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिफॉन फैब्रिक के लहंगे बाजार से लेकर ऑनलाइन भी बेहद आसानी से मिल जाते हैं। तो बस बिना सोचे शिफॉन फैब्रिक का लहंगा खरीद लें।
सीक्विन साड़ी
हैवी सिल्क की साड़ी पहनने का मन नहीं है तो आप सीक्विन वर्क वाली साड़ी शादी में कैरी कर सकती हैं। ये देखने में अच्छा लगता है और इसके पहनकर आप अपने लुक को ग्लैमरस भी बना सकती हैं। कोशिश करें कि ऐसी साड़ी के साथ अपने पल्लु को खुला रखें और ब्लाउज स्लीवलेस ही पहनें, ताकि आपक अंदाज क्लासी लगे।
यह भी पढ़े …
https://unique24cg.com/learn-the-old-trend-coming-in-fashion-again/
हैवी बॉर्डर वाला सूट
ये जरूरी नहीं है कि शादी में आप हैवी वर्क वाला सूट ही पहनें। आप चाहें तो सिर्फ हैवी बॉर्डर वाला सूट भी कैरी कर सकती हैं। आज-कल वैसे भी ये काफी ट्रेंड में है। बाजार में तो सिंपल से सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी करने का भी ट्रेंड है।
क्रॉप टॉप और स्कर्ट
लहंगा पहनने का मन है, लेकिन दुपट्टा कैरी करने में उलझन होती है तो गर्मी के मौसम में हल्की सी क्रॉप टॉप और स्क्रर्ट कैरी करें। इसे कैरी करने के बाद आपका लुक भी एथनिक ही लगेगा। इसके साथ अपने बालों को अलग अंदाज में आप स्टाइल कर सकती हैं। चाहें तो मेकअप को हल्का रखें।
इंडो वेस्टर्न आउटफिट
आज-कल बाजार में इंडो वेस्टर्न आउटफिट काफी ट्रेंड में है। इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहनने से न सिर्फ लुक अच्छा दिखेगा, बल्कि आप कंफर्टेबल भी रहेंगी। प्लाजो और क्रॉप टॉप इंडो वेस्टर्न में सबसे अच्छा आउटफिट माना जाता है। वैसे तो धोती स्टाइल स्कर्ट के साथ भी क्रॉप टॉप कैरी की जाती है, जिससे लुक अच्छा दिखता है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….