
हिंदू धर्म में व्रत त्योहारों और पूजा पाठ को बेहद ही खास माना जाता है वही विश्वकर्मा पूजा भी महत्वपूर्ण होती है इस दिन भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा की जाती है इस साल विश्वकर्मा पूजा के दिन कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है पंचांग के अनुसार विश्वकर्मा पूजा हर साल 17 सितंबर को पड़ती है लेकिन इस बार विश्वकर्मा पूजा के दिन सुबह से रात तक वृद्धि योग रहेगा। इसके अलावा सुबह से दोपहर तक अमृत सिद्धि योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है
यह भी पढ़े- https://unique24cg.com/when-will-brahmastra-2-release/
वही फिर द्विपुष्कर योग भी बन रहा है ज्योतिषशास्त्र में इन योगों को बेहद ही महत्वपूर्ण बताया गया है इन योगों में अगर देवी देवताओं की पूजा आराधना व कोई भी मांगलिक कार्य किया जाए तो इसका फल कई गुना अधिक जातकों को प्राप्त होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा विश्वकर्मा पूजा से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
जानिए पूजन का शुभ मुहूर्त-
आपको बता दें कि इस बार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा शुभ योगों में होगी। वही इस दिन विश्वकर्मा भगवान की पूजा और मशीन वाहनों की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त युबह 7 बजकर 35 मिनट से सुबह 9 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। वही दोपहर में पूजन का मुहूर्त 1 बजकर 45 मिनट से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट तक हैं इसके अलावा दोपहर 3 बजकर 20 मिनट से शाम को 4 बजकर 53 मिनट तक पूजन का शुभ मुहूर्त रहेगा।
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें…..👉 Unique 24 CG (@Unique24CG1) / Twitter
जानिए पूजन की संपूर्ण विधि-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के दिन सुबह स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करना चाहिए फिर अपने कार्यस्थल पर चैकी पर पीला वस्त्र बिछाकर भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति की स्थापना करें और मशीनों, औजारों, वाहनों की पूजा करें इस दौरान भगवान के मंत्रों का जाप करना लाभकारी माना जाता है भगवान विश्वकर्मा को हल्दी, अक्षत, पुष्प अर्पित करें धूप दीपक जलाएं और फल व मिठाइयों का भोग भगवान को लगाएं। वही पूजा के अंत में विश्वकर्मा जी की आरती पढ़ें और फिर प्रसाद सभी में बांट दें। इस विधि से पूजा पाठ करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और सुख समृद्धि व तरक्की का आशीर्वाद भी देते हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇