Site icon unique 24 news

दुनियाभर में मशहूर है राजस्थान का यह हिल स्टेशन ,यहां है 100 साल पुराना रेलवे ट्रैक,एकबार जरूर करें एक्स्प्लोर

दुनियाभर में मशहूर है राजस्थान का यह हिल स्टेशन ,यहां है 100 साल पुराना रेलवे ट्रैक,एकबार जरूर करें एक्स्प्लोर

दुनिया के देशों को देखना कई लोगों का सपना है, लेकिन लोग यह नहीं समझते हैं कि भारत में ऐसे टूरिस्ट प्लेस भी हैं, जो खूबसूरती के मामले में दुनिया में कई फेमस टूरिस्ट प्लेस को टक्कर दे रहे हैं।

आज हम आपको जिस टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे छोटा कश्मीर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। बता दें, ये टूरिस्ट प्लेस कहीं और नहीं, बल्कि राजस्थान में हैं। ये जगह खूबसूरत जंगल, झरने और ऊंचे पहाड़ों से घिरी हुई है। कमाल की बात ये है कि यहां पर आप 100 साल पुराने रेलवे ट्रैक पर रेल के सफर का भी मजा ले सकते हैं। वहीं नेचर लवर के लिए तो ये एकदम परफेक्ट प्लेस है। अगर आप ट्रैकिंग के शौकिन हैं, तो ये जगह आपको निराश नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें…Bhool Bhulaiyaa 3 के ट्रेलर की नई रिलीज डेट रिवील, यहां होगा इवेंट

राजस्थान में गोरम घाट
हम राजस्थान के अरावली पहाड़ों पर स्थित गोरम घाट के बारे में बात कर रहे है, जो अपनी पहाड़ियों और खूबसूरत नजारों के लिए फेमस है। अगर आप ये सोचते हैं कि राजस्थान में सिर्फ रेगिस्तान है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। यहां आकर आपको खुद महसूस होगा कि आप कश्मीर जैसी किसी जगह पर आ गए हैं।

गोरम घाट में जरूर करें ट्रेन का सफर
राजस्थान का यह हिल स्टेशन राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ के काचबली गांव के पास स्थित है। बता दें, यहां पर करीब 100 साल पुराना रेलवे ट्रैक और स्टेशन है। जिसका निर्माण 1932 में मेवाड़ के तत्कालीन महाराणा की मदद से अंग्रेजों ने किया था। अगर आप यहां आ रहे हैं, तो ट्रेन के सफर को बिल्कुल मिस न करें।

इस घाट पर ट्रेन बहुत धीमी गति से पहुंचती है। इस वजह से यहां पहुंचने में 1 घंटा लग जाता है। ट्रेन की धीमी गति इस यात्रा को और भी खूबसूरत बनाती है, क्योंकि ट्रेन से प्रकृति का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। इस रेल मार्ग पर ट्रेन 2 सुरंगों और 172 छोटे-बड़े पुलों से होकर गुजरती है।

नेचर लवर हैं तो फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं ये जगह
अगर आप नेचर लवर हैं, तो गोरम घाट आपके लिए बेस्ट जगह है। यहां वाइल्ड लाइफ, नेचर, स्मॉल वॉटर फॉल और छोटे झरनों का बेस्ट कॉम्बिनेशन है। ये जगह फोटोग्राफी के एकदम परफेक्ट है। बता दें, यहां से 500 मीटर की दूरी पर 50 फीट चौड़ा झरना है जिसे जोगमंडी झरना कहा जाता है। इसी के साथ आप यहां पर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। गोरम घाट का सबसे अद्भुत ट्रेक रेलवे स्टेशन के पीछे से गोरखनाथ मंदिर तक है। ये ट्रेक प्राचीन गांव के पास बागोर की नाल ब्रिज तक ले जाता है।

गोरम घाट के रेलवे ट्रैक पर न बनाएं रील और न लें सेल्फी
गोरम घाट में कई खूबसूरत रेलवे पुल हैं। यहां से नजारें भी काफी खूबसूरत दिखते हैं, लेकिन सलाह दी जाती है, यहां से सेल्फी, रील बनाना या फोटोग्राफी करने की भूल न करें,क्योंकि इससे आपकी जान को खतरा भी हो सकता है।

कुछ समय पहले इस हिल स्टेशन पर घूमने आए एक कपल ट्रेन की चपेट में आने से बचने के लिए रेलवे पुल से 90 फुट गहरी खाई में कूद गया था, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई थी। बाद में पता चला कि ये कपल पुल पर खड़े होकर रील बना रहा था। हालांकि ट्रेन रुक गई थी, लेकिन ट्रेन के रुकने से पहले ही कपल ने अपनी जान बचाने के लिए खाई में छलांग लगा दी थी।

गोरम घाट केवल ट्रेन से ही जाया जा सकता है
अगर आप गोरम घाट आने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां मानसून से थोड़ा पहले आना ठीक रहेगा। क्योंकि बारिश के समय में हिल स्टेशन पर नहीं जाना चाहिए। खतरने की संभावना अधिक रहती है। इस हिल स्टेशन का हरा-भरा मौसम इस स्थान की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाता है। यहां केवल दो ट्रेनें चलती हैं, एक सुबह और एक शाम को। यात्री गोरम घाट तक केवल ट्रेन से ही पहुंच सकते हैं और मारवाड़ जंक्शन से गोरम घाट तक ट्रेन पूरे सप्ताह हर दिन चलती है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version