मिर्जापुर. बारिश के दिनों में प्रकृति हरियाली की साड़ी पहन लेती है. वहीं झरने पानी से लबालब हो जाती है. घूमने के लिए बरसात का मौसम बहुत ही बेहतरीन समय होता है. वाराणसी से करीब 60 किलोमीटर दूर मिर्जापुर में भी नेचर का सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको जंगल, जलप्रपात, ऐतिहासिक किला और मन मोह लेने वाला जलप्रपात देखने को मिल जाएगा.
आप अगर प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको मिर्जापुर का लखनिया वॉटरफाल जरुर पसंद आएगा. 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता झरने का पानी बेहद ही आकर्षित करता है. इस वॉटरफॉल के पास हरे-भरे पेड़-पौधे हैं. दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए यह जगह बहुत ही बेहतरीन है. वहीं मिर्जापुर से 30 किलोमीटर दूर चुनार में किला है. चुनार किला कई शासकों के आधिपत्य में रहा.
Aaj Ka Rashifal: पत्नी से मतभेद दूर होंगे
बता दें कि उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य के बाद, इस किले पर पृथ्वीराज चौहान, शहाबुद्दीन गौरी, सिकंदर शाह लोदी, बाबर, शेरशाहसूरी समेत कई राजाओं ने राज किया. हालांकि आज भी इस किले के अंदर कई राज दफन हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें