Site icon unique 24 news

इस वकील को मिलने जा रही है जय शाह की कुर्सी, खेले हैं सिर्फ 4 घरेलू मैच, लेकिन अब टीम इंडिया पर करेंगे राज

इस वकील को मिलने जा रही है जय शाह की कुर्सी, खेले हैं सिर्फ 4 घरेलू मैच, लेकिन अब टीम इंडिया पर करेंगे राज

इस वकील को मिलने जा रही है जय शाह की कुर्सी, खेले हैं सिर्फ 4 घरेलू मैच, लेकिन अब टीम इंडिया पर करेंगे राज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव जय शाह (Jay Shah) ने आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभाल ली है। उनके कार्यकाल का दिसंबर की शुरुआत से आगाज हुआ। वहीं, अब बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस पद के लिए चार प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले खिलाड़ी का चयन किया है।यह दिग्गज लंबे समय तक इस भूमिका में नजर आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि जय शाह (Jay Shah) के बाद बीसीसीआई का नया सचिव कौन है?

जय शाह के बाद यह खिलाड़ी बना BCCI सचिव

1 दिसंबर 2024 से पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने आईसीसी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ग्रेग बार्कले का स्थान लेकर वैश्विक संस्था के अध्यक्ष का पद संभाला है। वह आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय हैं। हालांकि, उनके आईसीसी से जुड़ जाने के बाद से ही बीसीसीआई अपने नए सचिव के तलाश में थी। बोर्ड के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने इस पद के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी देवजीत सैकिया का चयन किया है। वह अगले सितंबर तक कार्यवाहक सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh Encounter: दंतेवाड़ा-बस्तर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

नहीं खेला एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच

रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को कार्यवाहक सचिव बनाते हुए लिखा है कि जब तक कि पद विधिवत रूप से भर नहीं जाता है तब वह इस जिम्मेदारी के भार को संभालेंगे। बीसीसीआई प्रेसीडेंट ने कहा,

‘पद रिक्त होने या अस्वस्थ होने की स्थिति में अध्यक्ष किसी अन्य पदाधिकारी को कार्यभार सौंप देंगे, जब तक कि पद विधिवत रूप से भर नहीं जाता। इसी वजह सेमैं सचिव का कार्यभार आपको सौंपता हूं, जब तक कि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक निर्धारित प्रक्रियाओं द्वारा सचिव का पद नहीं भर दिया जाता। मुझे विश्वास है कि आप अपनी योग्यता के अनुसार और पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।’

कौन हैं देवजीत सैकिया?

1969 में जन्मे देवजीत सैकिया ने असं की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। उन्होंने बतौर विकेटकीपर 1991 में डेब्यू किया था। हालांकि, इस दौरान वह सिर्फ चार ही मुकाबले खेल पाए हैं। इन मैच की छह पारियों में उनके बल्ले से 8.83 के औसत से 53 रन निकले हैं। देवजीत सैकिया ने 21 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़कर पढ़ाई पर फोकस कर लिया। इकोनॉमिक्स में मास्टर्स करने के बाद उन्होंने लॉ पढ़ा और वकील बन गए। वहीं, अबजय शाह(Jay Shah) के बाद बीसीसीआई सचिव बनकर देवजीत सैकिया ने क्रिकेट में वापसी की।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version