
23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं. फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के एक युवा खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने 23 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में अपनी एक अलग जगह बना ली है.
यह भी पढ़े-https://unique24cg.com/cm-buys-earthen-lamps-in-gol-bazar-to-celebrate-diwali/
टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलेगा ये खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं. 23 साल के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर सभी की नजर रहने वाली है. अर्शदीप सिंह एशिया कप 2022 में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे और काफी किफायती गेंदबाजी करने में भी कामयाब रहे थे. अर्शदीप सिंह आखिरी के ओवर्स में घातक यॉर्कर फेंकने के लिए भी जाने जाते हैं.
बुमराह की कमी को करना होगा पूरा
अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी करते दिखाई दे सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने इसी साल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर एशिया कप 2022 में जगह बनाई थी और अब वह टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा बन गए हैं. अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 13 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 8.14 की इकॉनमी से रन देते हुए 19 विकेट अपने नाम किए जा रहे हैं.
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..👉 unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
सुपर12 स्टेज में टीम इंडिया के मैच
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ, तीसरा मैच 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसके बाद चौथा मैच 2 नवंबर बांग्लादेश के साथ और पांचवा मैच 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के साथ खेलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇