Site icon unique 24 news

फोन हैक होने से पहले आएगी नोटिफिकेशन, फोन की ये सेटिंग करेगी अलर्ट

वेब-डेस्क :- स्मार्टफोन में हमारी सारी डिटेल्स और पर्सनल डेटा होता है। अगर ये हैक हो जाए तो लेने के देने पड़ सकते हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि जब भी आपका फोन हैक हो या कोई इसे हैक करने की कोशिश करे तो आपको पता चल जाए, लेकिन ये होगा कैसे? आखिर आपको कैसे पता चलेगा कि आपका स्मार्टफोन हैक हो गया है। परेशान मत होइए यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको छोटी सी ट्रिक फॉलो करनी होगी।

यह भी पढ़े …

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब श्रेयस अय्यर के नाम

कैसे पता चलेगा फोन हुए हैक?

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं। फोन की सेटिंग में जाने के बाद आपको सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा। सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी पर क्लिक करें। अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और मोर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी पर क्लिक करें। जब थोड़ा नीचे जाओगे तो आपको एक बॉक्स शो होगा। जिसमें लिखा होगा एंड्रॉयड सेफ ब्राउजिंग, इस पर क्लिक करें। यहां पर आपको यूज लाइव थ्रेट डिटेक्शन का टॉगल इनेबल कर दें। इसके बाद जब भी आपका फोन हैक होगा तो आपके फोन पर नोटिफिकेशन आएगी। जिसके जरिए आप अपनी डिवाइस को हैक होने से रोक सकेंगे।

फोन हैक होने से कैसे बचाएं?

इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा। बिना किसी जानकारी या अनजान शख्स के भेजे गए मैसेज पर क्लिक ना करें। इसके अलावा अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। ब्लर फोटो पर क्लिक कर के देखने का ना सोचें। ये सब हरकतें हैकर आपके फोन को हैक करने के लिए आजमाता है।

इसके अलावा ओटीपी पर दें ध्यान। किसी के भी साथ अपना ओटीपी शेयर करने से बचें। कोई भी ऐप इंस्टॉल करना है तो हमेशा ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से ही करें। इससे मैलवेयर और हैकिंग का चांस कम रहता है। इन सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप खुद के फोन को हैक होने से बचा सकते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version