Site icon unique 24 news

3 दिन में पथरी को गला देगी ये सब्जी, गठिया और बवासीर की बीमारी भी हो जाएगा खात्मा …

3 दिन में पथरी को गला देगी ये सब्जी ….पथरी की बीमारी ऐसी है जो कभी भी और किसी को भी हो सकती है| यह स्त्री और पुरुष दोनों में ही पाई जाती है लेकिन पुरुषों में इसकी होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है| पथरी की बीमारी की गंभीरता को पथरी की साइज के अनुसार देखा जाता है| पथरी की साइज 1 एमएम से लेकर बहुत बड़ी तक हो सकती है| जब हमारे शरीर में पथरी बन जाती है विशेष रूप से किडनी में तो यह बहुत दर्द करने लगती है और हम जैसे ही थोड़ा भी हिलते हैं तो दर्द होने लगता है| ज्यादातर केस में पथरी का इलाज ऑपरेशन द्वारा ही किया जाता है|

यह भी पढ़ें…32 साल के एक्टर का कार्डियक अरेस्ट से निधन, K-Drama देखने वाले फैंस को लगा सदमा

आजकल की कॉमन बीमारियों में और बात करी जाए तो बवासीर और गठिया की बीमारी तेजी से लोगों में बढ़ती जा रही है| अक्सर ये बीमारी हमारी अनियमित लाइफ़स्टाइल और खान-पान में हुए बदलाव की वजह से होती है| पहले तो यह बीमारियां उम्र बढ़ जाने के बाद होना शुरू होती थी लेकिन धीरे-धीरे अब यह बीमारियां कम उम्र में ही लोगों पर अपनी पकड़ बनाने लगी है| आज मैं आपको ऐसी ही सब्जी के बारे में बताने जा रहा हूँ| अगर आप वह नियमित रूप से खाते हैं तो आपको पथरी बवासीर और गठिया जैसी बीमारियों से बचाव रहेगा|

आज जिस सब्जी की हम बात करने जा रहे हैं उसका नाम है तुरई और इसकी सब्जी बेहद स्वादिष्ट बनती है| अगर आप तुरई का रस लगातार 3 दिनों तक पीते हैं तो आपके शरीर में बनी हुई पथरी भी धीरे-धीरे टुकड़े होकर पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकल जाती है| तुरई की तासीर ठंडी होती है और यह हमारे शरीर में ठंड उत्पन्न करती है जिसकी वजह से बवासीर और गठिया दोनों ही बीमारियों में है मैं बेहद फायदा होता है| अगर आप रेगुलर रूप से इस सब्जी का उपयोग करते हैं तो बवासीर की बीमारी से आपको हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है| इतना ही नहीं तुरई के रस की दो-तीन बूंद नाक में डालने से पीलिया की बीमारी भी ठीक हो जाती है|

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version