Site icon unique 24 news

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जानी है तीन मैचों की वनडे सीरीज

वेब-डेस्क :- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए गुरुवार को भारत ए टीम घोषित कर दी है। ऑस्ट्रेलिया और भारत की ए टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी गई है। भारतीय टीम 30 सितंबर से कानपुर में इस सीरीज की शुरुआत करेगी।

श्रेयस ने टेस्ट से छह महीने का लिया ब्रेक
बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया कि श्रेयस अय्यर ने लाल गेंद के क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक लिया है। श्रेयस की ब्रिटेन में सर्जरी हुई थी और वह इससे उबर रहे हैं। हाल ही में लाल गेंद के मैच में खेलने के दौरान उन्हें दिक्कतें हो रही थी। श्रेयस चाहते हैं कि इस पीरियड को वह अपनी फिटनेस को ठीक करने के लिए लगाएं। श्रेयस के फैसले को देखते हुए बीसीसीआई ने ईरानी कप के लिए उनका चयन नहीं किया है।

तिलक-अभिषेक भी होंगे सीरीज का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी भी सीरीज का हिस्सा होंगे। तिलक और अभिषेक यूएई में जारी एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है जिसका मतलब है कि टीम 28 सितंबर तक यूएई में ही रहेगी। इसी कारण तिलक और अभिषेक के साथ ही हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए टीम में जगह मिली है। हर्षित और अर्शदीप भी एशिया कप टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को अब तक सिर्फ एक ही मैच के लिए प्लेइंग-11 में जगह मिली है। अभिषेक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़े … अब चलती ट्रेन से लॉन्च होकर दुश्मन को तबाह कर देगी अग्नि-प्राइम मिसाइल – unique 24 news

पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सुर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधू, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, सिमरजीत सिंह।

दूसरे और तीन वनडे मैच के लिए भारत ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सुर्यांश शेडगे, विपराज निगम, निशांत सिंधू, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version