
रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार हो रहे इस आयोजन के लिए अब टिकटें 12 जनवरी से ऑनलाइन मिलनी शुरू हो जाएगी | जी हाँ हम बात कर रहे हैं भारत न्यूजीलेंड के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की, जो नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडीयम में होने जा रहा है |
हमें instagram पर फ़ॉलो करें…..unique24cg.com (@unique24cg) • Instagram photos and videos
इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 12 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी। भारत न्यूजीलेंड के बीच होने वाले इस क्रिकेट मैच की तैयारियाँ पूरी तेजी से की जा रही है। आज स्टेडियम में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी श्री प्रशांत अग्रवाल के साथ बैठक की।इस बैठक में सुरक्षा के साथ दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने पर अधिकारियों का विशेष ज़ोर रहा ।
यह भी पढ़ें ……कार्तिक आर्यन ने मेस्सी को कहा शहजादा – Unique 24 News (unique24cg.com)
बैठक में पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए सभी ज़रूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और ज़िला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग पर क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बात की। स्टेडियम की साफ़ सफ़ाई, कुर्सियों की मरम्मत से लेकर वालंटियर्स और सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई। मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टाफ़ के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। स्टेडियम की फ़्लड लाइटस में भी हेलोजन बल्ब की जगह एलईडी लगा दो गई है।
गौरतलब है की रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में 21 जनवरी को भारत- न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का मैच खेला जाना है | निर्धारित तिथि से क्रिकेटप्रेमी पेटीएम में अपनी टिकट बुक करा सकते हैं। टिकटों की कीमत 500 रुपए से शुरू होगी। छात्रों को कीमत में कुछ छूट रहेगी। 4-5 कैटेगरी में जनरल टिकट होंगी।स्टेडियम की जनरल गैलरी में 8000 कुर्सियां का टेंडर फाइनल हुआ है |
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇