
धर्म और राशिफल :- Chandra Grahan 2023 इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को यानि आज लग रहा है, वैशाख पूर्णिमा पर 130 साल बाद चंद्र ग्रहण का संयोग बन रहा है | दरअसल 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण दोनों का संयोग बन रहा है। यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा, और इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा। यह ग्रहण स्वाति नक्षत्र तुला राशि में लगेगा, जिससे तीन राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा | ऐसे में इन राशियों के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है |
यह भी पढ़ें……Vastu tips:घर की सुख-समृद्धि के लिए लगाए ये पौधा – (unique24cg.com)
ज्योतिषाचार्य और विद्वानों के अनुसार किसी भी ग्रहण का असर राशि फल पर भी पड़ता है, साल के इस पहले चंद्र ग्रहण का भी प्रभाव राशि के चक्र पर दिखेगा, दावा किया गया है कि 5 मई को वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा पर लग रहे ग्रहण का असर वृष, तुला व मीन राशि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है | इस राशि के जातकों को कोई भी फैसला लेने में सावधानी बरतने की जरूरत है | आइये जानते हैं इनका राशिफल…….
वृष राशिः- इस राशि के जातक पर इस चंद्रग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इन्हें गाड़ी चलाते समय सावधान रहने की जरूरत है. कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें. अच्छे से विचार-विमर्श कर ही कोई भी कदम उठाएं. स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत है. बीमार पड़ सकते हैं.
तुला राशिः- इस राशि वाले को चंद्र ग्रहण के प्रभाव से धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में भी हानि हो सकती है. जरूरी खर्च ही करें. अनावश्यक व्यय न करें. अचानक यात्रा का योग बन सकता है. जातक की छवि पर नकरात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
मीन राशिः- इस राशि के जातक का किसी अनजान व्यक्ति से विवाद हो सकता है. पारिवारिक उलझन में पड़ सकते हैं. घर में माहौल अशांत रहेगा. लड़ाई झगड़े से दूर रहें. किसी भी व्यक्ति से वाद-विवाद से बचने की कोशिश करें.
इन उपायों से मिल सकती है राहत!
ज्योतिषाचार्य और विद्वानों ने बताया है कि वृष, तुला व मीन राशि के जातकों को ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करने व हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ होगा, साथ ही ग्रहण की अलगी सुबह स्नान कर दान करें |
नोट :- यह जानकारी विद्वानों द्वारा ग्रह नक्षत्र को ध्यान में रखकर गणना करके बताई गई है, इसका हर व्यक्ति के जीवन पर एक समान प्रभाव पड़ेगा इसकी कोई गारंटी हम नहीं लेते हैं | उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही इसे प्रयोग में लें।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें