Triple Murder: पत्नी और 2 बच्चों का सिर धड़ से किया अलग…ससुराल फोन कर कहा-लाश ले जाओ

Triple Murder: पत्नी और 2 बच्चों का सिर धड़ से किया अलग…ससुराल फोन कर कहा-लाश ले जाओ

Triple Murder: पत्नी और 2 बच्चों का सिर धड़ से किया अलग…ससुराल फोन कर कहा-लाश ले जाओ

Triple Murder: बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur Murder Case) जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी पति ने चाय नहीं मिलने से इतना गुस्सा हुआ कि अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद ससुराल फोन कर कहा कि लाश ले जाओ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पति लल्लू यादव, उसकी पत्नी सीमा देवी एवं एक पुत्री सौम्या कुमारी (8 साल) एवं एक पुत्र विदवंत कुमार (8 महीना) घर पर थे। जबकि, एक पुत्र मनी कुमार एवं दूसरी पुत्री सोनाक्षी कुमारी अपनी बुआ के घर चांदी थाना के रामपुर गांव गए हुए थे।

यह भी पढ़ें…विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक को लेकर पीटी ऊषा पर लगाए आरोप

इसी दौरान आरोपी ने पत्नी से चाय बनाने की बात कही। लेकिन पत्नी ने चाय बनाने से मना कर दिया और पति का मजाक बनाते हुए हंसने लगी।इस बात से गुस्साए आरोपी ने कमरा बंद कर तीनों की सिर धड़ से अलग करके हत्या कर दी। मर्डर के बाद उसने ससुराल वालों को फोन कर वारदात की जानकारी दी और कहा कि अब लाश ले जाओ।मृतकों में सीमा देवी, बेटी सौम्या कुमारी(8) और बेटा द्विदान्त कुमार(8 माह) शामिल हैं। तीनों की लाश एक ही कमरे में अर्धनग्न अवस्था में पाई गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आरोपी शख्स लालू यादव (35) को गिरफ्तार किया लेकिन वो थाना परिसर से मंगलवार की देर शाम भाग निकला। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पति मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

वारदात के बाद नग्न हालत में घूमता रहा आरोपी

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पति घर से नग्न हालत में घूम रहा था। बाद में ग्रामीणों को जनकारी हुई ताे इसकी सूचना पुलिस काे दी। पुलिस ने तत्काल गांव पहुंच आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ किए जाने पर बताया कि पत्नी परेशान करती थी। इधर, पड़ोसियों ने बताया कि पति की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी। घरेलू विवाद को लेकर भी दंपती झगड़ा होते रहता था।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….👇

Unique 24 Bharat – YouTube

देश दुनियाँ