Site icon unique 24 news

ग्राम स्तरीय युवा नेतृत्व को मजबूत बनाने हेतु सजग बंधुओं की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

ग्राम स्तरीय युवा नेतृत्व को मजबूत बनाने हेतु सजग बंधुओं की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

पहल जनसहयोग विकास संस्थान द्वारा अजीम प्रेम फाउंडेशन के सहयोग से सजग परियोजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें सजग बंधुओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 14 से 15 नवंबर को बड़वानी में किया गया। इस कार्यशाला में बड़वानी और पाटी ब्लॉक के 30 गांवों से चयनित 35 सजग बंधुओं ने भाग लिया । प्रशिक्षण का उद्देश्य मूल्य आधारित युवा नेतृत्व के विकास और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए युवाओं को प्रेरित करना है।

कार्यशाला में प्रवीण गोखले और अनुपा द्वारा संवैधानिक मूल्यों पर विशेष ध्यान देते हुए न्याय, बंधुता, समानता, स्वतंत्रता, समाजवादी, लोकतंत्र मूल्यों को खेल गतिविधियों के माध्यम से बताया गया । संविधान की संरचना, निर्माण प्रक्रिया, और इसके निर्माताओं के योगदान की जानकारी दी गई । इसके साथ ही समाज में व्याप्त भेदभाव को पहचानने और उसे समाप्त करने के उपायों पर भी चर्चा की गई। युवाओं को न्याय और बंधुता जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक मूल्यों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।

यह भी पढ़ें…नेशनल लोक अदालत हेतु नेशनल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड एवं बैंक शाखा प्रबंधको के साथ हुई प्रिसिटिंग

प्रवीण गोखले ने कहा ‘‘ इस कार्यशाला का उद्देश्य गांव स्तर पर नेतृत्व क्षमता को विकसित करना और युवाओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आवश्यक मूल्यों को सिखाना है‘‘ । अनुपा ने कहा ‘‘ ग्राम स्तर पर नेतृत्व क्षमता विकसित होने से समाज में बेहतर परिवर्तन की संभावना बनती है‘‘ । कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने खेल और गतिविधियों के जरिए न केवल नेतृत्व कौशल सीखा, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों की समझ भी विकसित की। प्रशिक्षण में इस बात पर बल दिया गया कि समाज में ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी और जातिवाद जैसी समस्याओं को एकजुट होकर समाप्त किया जा सकता है।

प्रतिभागियों के साथ समूह गतिविधि करवाकर उनके द्वारा प्रेजेंटेशन भी किया गया, सभी सजग बंधुओं द्वारा अपने अपने समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी बताया । प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उपस्थित युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य में अपने समुदाय में नेतृत्व की भूमिका निभाने और सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

फील्ड ऑफिसर सु प्रमिला यादव ने बताया कि गांवों में गठित युवा समूहों की साप्ताहिक बैठकों का आयोजन किया जाता है, जिनमें खेल और अन्य गतिविधियों के माध्यम से नेतृत्व विकास का कार्य किया जाता है । अपने जीवन में मूल्यों के उपयोग और उनके अपनाने पर चर्चा की जाती है । इस कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को एकजुटता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे एक अच्छे नागरिक के रूप में समाज में योगदान दे सकें । पहल जनसहयोग विकास संस्थान के साथी सु हर्षा परमार, शुभम चौधरी, अनूप मसानी, अमित शर्मा, वर्लिया सस्ते, समरा जमरे, पुनीत कार्यशाला में उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Exit mobile version