रांची: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। यह मुठभेड़ सोमवार की देर शाम करीब 7:00 बजे टोंटो थाना अंतर्गत तुमबाहाका और सरजमबुरू के रास्ते में होने की बात कही जा रही है। शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार तुम्बाहाका और सरजमबुरू जंगल के रास्ते में 1 करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर दस्ते के साथ हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा ले रहे थे। गौतम 2012 बैच के अधिकारी थे।
चाईबासा एसपी ने मुठभेड़ में 2 जवानों के शहीद होने की पुष्टी की है। इधर घटना के बाद दोनों जवानों का शव एयरलिफ्ट कर रांची भेजने की बात कही जा रही है, क्योंकि झारखंड जगुआर का हेडक्वार्टर रांची में है। आपको बता दें कि 11 अगस्त को भी इसी थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था। हालांकि इस हमले के बाद सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने अभियान चलाकर नक्सलियों के बंकर ध्वस्त कर दिए थे।
Independence Day:PM मोदी का लाल किले की प्राचीर से ऐलान
स्वतंत्रता दिवस को नक्सली मनाते है ब्लैक डे
नक्सलियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस को ब्लैक डे रुप में मनाया जाता है और इस दौरान नक्सलियों द्वारा काला झंडा फहरने के साथ साथ हिंसात्माक वारदात को अंजाम देने का रिकार्ड रहा है।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें