अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध उमरिया पुलिस की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायड़ू द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु जारी किये गये निर्देश के पालन में थाना पाली पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन में बस में सवार होकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे का परिवहन कर रहे आरोरियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है । दिनांक 27 सितंबर को थाना पाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शहजोल तरफ से आने बाली ज्ञान गंगा बस क्रमांक एमपी 18 पी 0556 में दो व्यक्ति सवार है (जिसका हुलिया भी बताया गया) जो मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें…विशेष अभियान के तहत स्थाई वारंटियों की धरपकड़ जारी जिला रीवा से वारंटी को किया गया गिरफ्तार
सूचना पर थाना पाली द्वारा एन डी पी एस के प्रावधानो के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुये नाकाबंदी कर फॉरेस्ट डिपो के पास बस को रुकवा कर चेक किया गया जो मुखबिर के बताये गये हुलिया अनुसार संदेहीगणो से पूछताछ कर उनके पास रखे सामान की तालाशी गई जिस पर आरोपियों के कब्जे से कुल 2 किलो 943 ग्राम कीमती 29000 रुपए का मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे जप्त किया जाकर थाना पाली में अपराध क्रमांक 493/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें धर्मेन्द्र विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम सगरौन जिला दमोह, म.प्र., रामप्रसाद विश्वकर्मा पिता स्व. हलकुआ विश्वकर्मा उम्र 70 साल निवासी ग्राम संकौर जिला दमोह, म.प्र. शामिल है। कार्यवाही में थाना पाली से निरीक्षक एमएल मरावी, उपनिरीक्षक भूपेंद्र पंत , सउनि ताराचंद बघेल , सउनि पुष्पराज सिंह , सउनि मोहम्मद जसन, प्र.आर. 219 योगेश्वर , प्र.आर. 266 अनिल पटेल, प्रआर. 231 चंद्रशेखर यादव, आर. 314 प्रमोद जाटव एवं आर. चालक रेवा शंकर की सराहनीय भूमिका रही ।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….