उमरिया पुलिस निरंतर गुम बालिकाओं को सकुशल खोजकर उनके परिवारो के चेहरो पर वापिस लौटा रही मुस्कान

उमरिया पुलिस निरंतर गुम बालिकाओं को सकुशल खोजकर उनके परिवारो के चेहरो पर वापिस लौटा रही मुस्कान

उमरिया पुलिस निरंतर गुम बालिकाओं को सकुशल खोजकर उनके परिवारो के चेहरो पर वापिस लौटा रही मुस्कान

उमरिया 17 नवंबर – पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिया नायडू द्वारा गुम बालक , बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु लगातार समस्त थाना , चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उमरिया पुलिस द्वारा गुम बालक , बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में उमरिया पुलिस (थाना पाली) द्वारा विगत दिनो 3 गुम नाबालिग बालिकाओं को 3 अलग-अलग राज्यो उड़ीसा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से सकुलश दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है। फरियादी निवासी ग्राम चंदनिया द्वारा 12 जुलाई 2024 को अपनी 17 वर्षीय बालिका के घर से बिना किसी की जानकारी के कही चले जाने की रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 387/24 धारा 137(2) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया एवं एसओपी अनुसार कार्यवाही करते हुये गुम बालिका की पता-तलाश हेतु प्रयास जारी किये गये ।

यह भी पढ़ें…युवाओ ने दीवार लेखन के माध्यम से बताया बाल विवाह के दुष्परिणाम
भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर बालिका के बांसबाड़ा (राजस्थान) में होने के साक्ष्य प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा बालिका को बांसबाड़ा (राजस्थान) से दस्तयाब कर सुरक्षित अपने घर वापिस लाया जाकर मामले मे विधिसंगत कार्यवाही की गई । ग्राम सेम्हरिया थाना पाली निवासी फरियादी व्दासरा 16 अक्टूसबर 2024 को अपनी 15 वर्षीय बालिका के घर से बिना किसी की जानकारी के कही चले जाने की रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 529/24 धारा 137(2) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया एवं एसओपी अनुसार कार्यवाही करते हुये गुम बालिका की पता-तलाश हेतु प्रयास जारी किये गये ।

भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर बालिका के जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में होने के साक्ष्य प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा बालिका को जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से दस्तयाब कर सुरक्षित अपने घर वापिस लाया जाकर मामले मे विधिसंगत कार्यवाही की गई । फरियादी निवासी झिरिया मोहल्ला पाली द्वारा 28 अक्टूिबर 2024 को अपनी 15 वर्षीय बालिका के घर से बिना किसी की जानकारी के कही चले जाने की रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 559/24 धारा 137(2) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया एवं एसओपी कार्यवाही करते हुये गुम बालिका की पता-तलाश हेतु प्रयास जारी किये गये ।

भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर बालिका के ब्रजराजनगर (उड़ीसा) में होने के साक्ष्य प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा बालिका को ब्रजराजनगर (उड़ीसा) से दस्तयाब कर सुरक्षित अपने घर वापिस लाया जाकर मामले मे विधिसंगत कार्यवाही की गई ।

इस प्रकार उमरिया पुलिस, पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में लगातार गुम बालक दृ बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु प्रयासरत है जिस हेतु राज्य एवं राज्य के बाहर जाकर पुलिस टीम द्वारा बच्चो के सकुशल खोजकर वापिस लाया जा रहा है कार्यवाही मे थाना प्रभारी पाली निरीक्षक मदनलाल मरावी, चौकी प्रभारी घुनघुटी उनि भूपेन्द्र पंत, उनि सरिता ठाकुर, सउनि शिवशंकर,प्र धान आरक्षक महेश साहू, प्रधान आरक्षक नरेंद्र ,प्रधान आरक्षक बसंत परस्ते, प्रधान आरक्षक विकास चतुर्वेदी , प्रधान रक्षक लखन पटेल , प्रधान रक्षक जयभान सिंह, महिला आरक्षक ममता किराडे , महिला आर. तनु द्विवेदी एवं सायबर सेल संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Blog