केंद्रीय गृह मंत्री का आज तूफानी दौरा, जम्मू-कश्मीर में पांच चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं। वहीं तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। वहीं चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को आयेंगे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ सभा और रैलियां कर प्रचार अभियान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें…आज इन 10 स्थानों पर आधे दाम पर मिलेगा प्याज, जनता को राहत देने यहां सरकार ने लिया बड़ा फैसला
वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को भाजपा के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। केंद्र शासित प्रदेश में आज अमित शाह की ताबड़तोड़ पांच रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले चेनानी में अमित शाह की एक रैली हैं। वहीं उधमपुर में एक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बानी, जसरोटा और शाम को मढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….