UP ACCIDENT: काली सड़क, खून के छीटे और 4 लाशेंः मेला देखने गए 4 दोस्तों को ट्रेक्टर ने ठोका, मौके पर ‘जिगरी यारों’ की चली गई जान

UP ACCIDENT: काली सड़क, खून के छीटे और 4 लाशेंः मेला देखने गए 4 दोस्तों को ट्रेक्टर ने ठोका, मौके पर ‘जिगरी यारों’ की चली गई जान

UP ACCIDENT: काली सड़क, खून के छीटे और 4 लाशेंः मेला देखने गए 4 दोस्तों को ट्रेक्टर ने ठोका, मौके पर ‘जिगरी यारों’ की चली गई जान

बुलंदशहर. जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां 4 दोस्त मेला देखने के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर निकले थे, लेकिन उनको कहां पता था कि वो दिन उनकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा. मेला घूमकर वापस आ रहे चारों युवकों को ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी और चारों की मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें…सोशल मीडिया में अंजान व्यक्तियों से दोस्ती करने से बचें

बता दें कि डिबाई के गांव दौलतपुर खुर्द से चार दोस्त विकास, सुनील, यश शर्मा और रवि काली का मेला देखने गए थे. चारों एक ही बाइक पर मेला देखने गए थे. मेला देखकर जब चारों दोस्त लौट रहे थे. तभी जवां थाना इलाके के छेरत स्थित गेस्ट हाउस के पास ट्रैक्टर ट्राली से उनकी बाइक भिड़ गई. हादसे में मौके पर ही चारों की जान चली गई.

वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. परिजनो का रो-रोककर बुरा हाल है.

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

अपराध / हादसा खबरें अन्य राज्यों की