Upcoming Smartphones : बजट रखिए तैयार! अगले हफ्ते भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रहे ये दमदार फोन्स, यहां जाने लॉन्च डेट और फीचर्स

Upcoming Smartphones : बजट रखिए तैयार! अगले हफ्ते भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रहे ये दमदार फोन्स, यहां जाने लॉन्च डेट और फीचर्स

Upcoming Smartphones :  इस हफ्ते कई शानदार स्मार्टफोन ने मार्केट में एंट्री ली है। इनमें बजट स्मार्टफोन Motorola G35 5G के साथ Vivo X200 और Redmi Note 14 सीरीज भी शामिल हैं। स्मार्टफोन लवर्स के लिए अगला हफ्ता भी काफी रोमांचक रहने वाला है।

ऐसे में अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो अगले हफ्ते तक इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यहां हम आपको अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। इन अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में Vivo, Realme और Poco जैसी कंपनियों के शानदार डिवाइस शामिल हैं।

1. Realme 14x 5G
रियलमी का यह फोन 18 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन में 6000mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है, जो 45 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है। फोन डायमंड कट डिजाइन के साथ आएगा। इसमें आपको IP69 रेटिंग भी मिलेगी। खास बात यह है कि Realme 14x भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत में IP69 रेटिंग देने वाला पहला फोन होगा।

यह भी पढ़ें…Upcoming Smartphones : बजट रखिए तैयार! अगले हफ्ते भारतीय मार्केट में तहलका मचाने आ रहे ये दमदार फोन्स, यहां जाने लॉन्च डेट और फीचर्स

2. Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G
Poco के ये दोनों फोन 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, Poco C75 5G में कंपनी Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट देने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। फोन की कीमत 8 हजार रुपये से कम हो सकती है। Poco M7 Pro 5G की बात करें तो यह फोन फुल HD+ रेजोल्यूशन वाले OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Dimensity 7025 दे सकती है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है और कंपनी इसमें कई AI फीचर्स भी दे सकती है।

3. Vivo Y300 5G
वीवो का यह फोन 16 दिसंबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Dimensity 6300 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में दिया जाने वाला डिस्प्ले 6.77 इंच का हो सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन का मेन कैमरा 50MP और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन की बैटरी 6500mAh की हो सकती है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

4. Honor GT
यह फोन सोमवार को चीन में लॉन्च होने वाला है। फोन में आपको 1.5K रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी फोन में Snapdragon 8 Gen 3 ऑफर कर सकती है। फोन 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है।

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

Tips, Tricks & Techniques