नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन परीक्षा के मार्क्स जारी कर दिए हैं। आयोग ने अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए हैं।इन अंकों को चेक करने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अंकों की जांच कर सकते हैं।
UPSC ESE Marks 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के मार्क्स चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
मार्क्स चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी ईएसई के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों अंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पीडीएफ फाइल पर क्लिक करना होगा। पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अंकों की जांच कर सकते हैं। पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
यह भी पढ़ें…महासमुंद : आदिवासी बच्चों को तीरंदाजी खेल में अपनी हुनर दिखाने मिल रहा भरपूर अवसर
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 23नवंबर, 2024 को इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया था। इस परीक्षा में 206 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई था। इनमें, सिविल इंजीनियरिंग में 92, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 18 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 26 कैंडिडेट्स की अनुशंसा की गई थी। वहीं, अब आयोग ने परीक्षा के अंक भी जारी कर दिए हैं, जिन्हें उम्मीदवार वेबसाइट पर देख सकते हैं।
UPSC Recruitment 2024: सीबीआई में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती
हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सीबीआई में असिस्टेंट प्रोग्रामर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 28 नवंबर, 2024 तक स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। हालांकि, एससी, एसटी, पीएच एवं दिव्यांग अभ्यर्थी को फीस के भुगतान से छूट दी गई है। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवाारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….