Site icon unique 24 news

वैभव सूर्यवंशी ने रच द‍िया इत‍िहास, धमाकेदार पारी में मारे रिकॉर्डतोड़ 9 छक्के

स्पोर्ट डेस्क :- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे U-19 यूथ वनडे में रच द‍िया इत‍िहास, इस युवा बल्लेबाज ने जबरदस्त पारी में मात्र 31 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और रिकॉर्ड 9 छक्के शामिल थे | उनकी विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली |

सूर्यवंशी की पारी में छह चौके और नौ छक्के शामिल थे. दरअसल, सूर्यवंशी द्वारा लगाए गए नौ छक्के अंडर-19 वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा छक्के हैं. उन्होंने मनदीप सिंह के आठ छक्कों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया |

यह भी पढ़े …रोहित शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, वनडे में खेलना जारी रखेंगे

सूर्यवंशी ने पहले दो मुकाबलों में 40 के पार पहुंचने के बाद अर्धशतक से चूकने का अफसोस इस मैच में दूर कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही हमला बोला. तीसरे ओवर में उन्होंने सेबास्टियन मॉर्गन को लगातार दो छक्के लगाए, फिर अगले ओवर में दो और छक्कों के साथ एक चौका जड़ा. छठे ओवर में जेम्स मिंटो को एक ही ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर 23 रन बटोरे.

सूर्यवंशी जब 8वें ओवर में आउट हुए, तब तक भारत ने 111 रन का पीछा कर लिया था. हालांकि इसके बाद भारत की पारी कुछ समय के लिए लड़खड़ाई और टीम 24वें ओवर तक 199/6 हो गई थी | लेकिन तीन विकेट लेने वाले ऑलराउंडर कनिष्क चौहान (नाबाद 43) और आरएस अम्ब्रिश (नाबाद 31) ने सातवें विकेट के लिए 75 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को 33 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी |

देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें….

Unique 24 Bharat – YouTube

 

Exit mobile version