
वेब डेस्क :- सोशल मीडिया की दुनिया भी बड़ी ही निराली है, यहां आपको तरह-तरह के पोस्ट नजर आएंगे जिन्हें एक बार तो देख कर भरोसा भी नहीं होता | पर वायरल होने के लिए लोग यहां एक से बढ़कर एक पोस्ट करते रहते हैं, ऐसा ही एक सुपरडॉग का पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है | जिसमें एक सुपरडॉग के द्वारा सड़क पर रखे हुए पत्थर को हटाया जा रहा है जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सके |
Video-मेटल बॉक्स में रख रहा लोगों को चीन – unique 24 News (unique24cg.com)
आप भी देखें इस वीडियो को……..
https://twitter.com/Thund3rB0lt/status/1481336092846477315
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता सड़क किनारे से एक पत्थर अपने दोनों पैरों से किनारे लगा रहा है, ये वीडियो बहुत ही मोटिवेशनल है, इस वीडियो को देखकर लोग कुत्ते को सुपरडॉग कह रहे हैं | एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा है- ये बहुत ही परोपकारी कुत्ता है, मानवता की मिसाल है, वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा है- वाकई में बेहद दिलचस्प कुत्ता है
इस वीडियो को Thund3rB0lt नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, जो काफी पॉपुलर हो रहा है, इस वीडियो को 5 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, और इस वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन भी आ चुके हैं | अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर डॉग्स के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, पर वीडियो सबसे अलग नजर आ रहा है | इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं कि क्या शानदार कुत्ता है |
कला धर्म एवं संस्कृति सहित देश दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए,
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 👇